Happy Makar Sankranti 2023 Wishes: रंग-बिरंगी पतंगों की पेंच और तिल-गुड़ की मिठास, अपनों को भेजें मकर संक्रांति पर बधाई और प्यार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 14, 2023, 11:58 AM IST

Happy Makar Sankranti 2023 Wishes मकर संक्रांति के त्योहार पर अपनों को मैसेज और शायरी भेजकर दें शुभकामनाएं. 

डीएनए हिंदी: मकर संक्रांति का त्योहार (Makar Sankranti 2023) अपने साथ ढेर सारा उत्साह और उमंग लेकर आता है. हर साल की तरह इस त्योहार पर लोग सुबह स्नान दान और पूजा पाठ कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराने के साथ ही बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. कुछ जगहों पर इस दिन खिचड़ी खाने का प्रचलन हैं तो कुछ जगहों पर गुड़ और तिल खाने के साथ पतंग के पेंच लड़ाए जाते हैं. इस मौके पर अगर आप अपनों से दूर हैं तो अपने परिजनों, दोस्तों और जानकारों को शायरी, मैसेज और वॉट्सऐप पर संदेश भेजकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं. आपके यही मैसेज उन्हें आपने पास होने का एहसास दिलाएंगे. साथ ही प्रियजनों के बीच और प्यार बढ़ेगा. 

इन शायरी और मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं

सूरज की राशि बदलेगी, बहुतों की किस्मत बदलेगी,
इस साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा!
हैप्पी संक्रांति आपको!

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
सुबह के सूरज की लाली, मकर संक्रांति का पर्व लाया 
नई, उमंग, नई ताजगी और खुशहाली
Happy Makar sankranti 2023

तिल हम हैं और गुड़ हो आप,
मिठाई हम हैं तो मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार की शुरुआत
मंकर संक्रांति करें शुरुआत
Happy Makar sankranti 2023

बिन बादल बरसात नहीं होती
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती
सूर्य के इसी पावन पर्व पर आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

इस साल आपको जिंदगी में मिठास मिले तिल के लड्डू जैसी 
जिदंगी में कामयाबी मिले आसमान छूती पतंग जैसी
Happy Makar sankranti 2023

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.