कमरे में अंगीठी, हीटर या ब्लोअर जलाने से पहले जान लें सही तरीका, वरना सोते-सोते ही चली जाएगी जान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 20, 2023, 01:01 PM IST

सर्दी के मौसम में लोग ठंड को दूर भगाने के लिए कमरे में ही हीटर और अंगीठी जलाकर सो जाते हैं. हीटर और अंगीठी से मोनोऑक्साइड निकलती है जो जान ले सकती है.

डीएनए हिंदी: पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी से बचने के लिए कोई अंगीठी का सहारा ले रहा है तो बहुत से लोग हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते है कि यह आपके शरीर को कितना नुकसान पहुंचाता है. 

अंगीठी और हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है, जो शरीर के लिए जहरीली होती है, इससे जान भी जा सकती है. इसका इस्तेमाल बंद कमरे में करने से कमरे के अंदर ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है. जिससे इंसान की मौत तक हो सकती है. ऐसे कई मामले सामने भी आ चुके हैं. 

हीटर या अंगीठी जलाकर सोना हो सकता है जानलेवा

ज्यादातर शहरों में रहने वाले लोग हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते है. सर्दियों के मौसम में दुकानों पर इसकी बिक्री काफी बढ़ जाती है. इसमें किसी ईंधन की जरूरत नहीं पड़ती, इन्हें इस्तेमाल करना आसान है, लेकिन बंद कमरे में हीटर चलाकर कभी नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से जब सोया हुआ व्यक्ति सांस लेता है, तो ऑक्सीजन की जगह उसके शरीर में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे व्यक्ति की मौत हो जाती है. हीटर या ब्लोअर चलाने के साथ रूम की खिड़की और दरवाजे को थोड़ा खोलकर रखना चाहिए.  

त्वचा के लिए भी नुकसानदायक

हीटर स्किन के लिए भी काफी नुकसानदायक है. हीटर के सामने बैठने से स्किन ड्राई हो जाती है. कई लोगों को बॉडी में जलन जैसी समस्याएं भी महसूस होती है. खासकर जिन्हें दिल और सांस की समस्या है. उन्हें इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए. ब्लोअर चलाते समय आप कमरे में गुनगुना पानी रख लें ताकि हीटर की वजह से हवा ड्राई न हो. 

यह भी पढ़ें-Benefits Of Roasted Chana: सर्दी में चने खाने से दूर होती हैं ये बीमारियां, सेहत को मिलते है 6 बड़े फायदे

अंगीठी, हीटर या ब्लोअर इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ख्याल 

-हीटर या ब्लोअर इस्तेमाल करते समय कमरे को पूरी तरह से बंद न करें. 
-खिड़की और दरवाजे को थोड़ा खोलकर रखें.
-अंगीठी को खुली हवा में ही जलाना चाहिए.
-अधिक समय तक कमरे में हीटर न चलाएं. 
-हर रोज अंगीठी या हीटर जलाने से जल्दी ही सीने में दर्द की समस्या हो सकती है. 
-सीने में दर्द, सिर दर्द, सांस लेने में दिक्कत महसूस हो तो लापरवाही.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

heater and angithi side effects winter heater precautions heater and angithi use