Holi में पी ली ज्यादा भांग और नहीं उतर रहा है नशा? तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 17, 2023, 02:26 PM IST

Holi पर भांग पीने का एक रिवाज है लेकिन यह ज्यादा हो जाए तो लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.

डीएनए हिंदी: होली (Holi) आने वाली है और इसका खुमार हर शख्स पर काफी दिन पहले से ही परंपरा है. गुझिया से लेकर रंग और गुलाल की तरह ही होली में एक और चीज का रोमांच रहता है. यह रोमांच भांग के लिए है. भांग और ठंडाई पीना होली पर काफी परंपरागत है. कई बार देखा जाता है कि लोग ज्यादा भांग पी लेते हैं तो उसका नशा उन पर हावी हो जाता है. ऐसे में अब यदि यह नशा चढ़ जाए तो इसका नशा आपके ब्रेन को भी डेड कर सकता है.

क्या हो सकते हैं ज्यादा नशे के लक्षण

भांग खाने के बाद लोगों को जो नशा होता है. वह बेहद खतरनाक हो सकता है. ऐसे में वे कौन से लक्षण हैं जो कि लोगों के लिए खतरनाक हो सकते हैं चलिए बताते हैं. भांग खाने के बाद लोगों के नर्वस सिस्टम पर कंट्रोल नहीं रहता है. लोग भांग पीने के बाद अपनी किसी भी गतिविधि को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं. इसके चलते उनमें बहुत अधिक हंसना, रोना, सोना जैसे कई लक्षण देखे जा सकते हैं.

घर पर बना लें ये ब्लैक हेयर ऑयल, सफेद बाल 3 दिन में ही हो जाएंगे हमेशा के लिए Black

इसके अलावा ज्यादा भांग खाने की वजह से कुछ समय के लिए व्यक्ति कुछ भी पहचानने या याद रखने की स्थिति में न रहे. वहीं अगर भांग का नशा करने के बाद अपनी आंखें खोलकर सो रहा है तो इसे गंभीरता से लेते हुए उसे तुरंत अस्पताल ले जाएं क्योंकि यह कोमा में जाने का संकेत हो सकता है. 

बच्चे का नाम रख रहे हैं? जान लें पहले उसका अर्थ, भाग्य और स्वभाव पर दिखेगा इसका असर

फॉलो करें ये आसान से टिप्स 

  1. भांग का नशा उतारने के घी सबसे मददगार हो सकता है. इसका आप उचित मात्रा में सेवन कर सकते हैं.
  2. नशा ज्यादा हो तो आप सरसों का तेल बेहोश व्यक्ति की नाक पर डाल देना चाहिए.
  3. सफेद मक्खन भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. 
  4. इसके अलावा खट्टा खाना भी भांग के नशे को कम कर सकता है. इसलिए आप दही या उससे बने छाछ लस्सी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  5. भांग के नशे के बाद मीठा न खाएं. नींबू पानी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन चीनी या किसी भी मीठी चीज से बचा जाना चाहिए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Holi Bhang bhang