Skin Care Tips: घर पर इस तरह बना कर लगाएं ये खास एंटी-एजिंग Day Cream, पूरे दिन दमकता रहेगा चेहरा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 22, 2023, 12:46 PM IST

Cucumber Day Cream

Cucumber Day Cream: खीरा से बना ये होममेड डे क्रीम स्किन को चमकदार और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है. यहां जानिए क्या है इसे बनाने का तरीका...

डीएनए हिंदीः महिलाएं स्किन का ख्याल रखने के लिए कई तरह की स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, ताकि स्किन चमकदार और ग्लोइंग बनी रहे. ऐसे में आज हम आपको घर पर खीरा डे क्रीम (Cucumber Day Cream) बनाने की विधि बताने वाले हैं. अगर आप इस क्रीम को रोजाना सुबह फेस वॉश के समय इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपकी डल स्किन में नई जान (Skin Care Tips) आ जाएगी और आपका चेहरा खिल-खिला नजर आने लगेगा. दरअसल, खीरे में विटामिन-सी की अच्छी मात्रा होती है. 

इसलिए अगर आप चेहरे पर खीरा का उपयोग करते हैं तो (Skin Care Routine) इससे आपकी डेड स्किन सेल्स रिपेयर होती हैं और अच्छी सेल्स में ग्रोथ होती है, तो आइए जानते हैं कैसे आप घर पर ही खीरा दे क्रीम बना सकती हैं. 

क्या हैं खीरा डे क्रीम के फायदे

खीरे में एंटी एजिंग गुण भी मौजूद होते हैं और ये आपके चेहरे पर मौजूद रिंकल्स और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है. जिससे आपको हेल्दी, यूथफुल और मुलायम स्किन मिलती है. यहां जानिए खीरा डे क्रीम कैसे बनाएं...

यह भी पढ़ें- Skin Care Tips: चेहरे से दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, लगाएं तुलसी से बना फेस पैक- विधि

खीरा डे क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले जुटा लें ये चीजें

ऐसे बनाएं खीरा डे क्रीम (How To Make Cucumber Day Cream) 

-खीरा डे क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को धोकर साफ कर लें और फिर खीरे को कद्दूकस करके एक बाउल में डालें.

-इसके बाद खीरे को छानें और उसका रस अलग निकाल लें और फिर एक छोटे बाउल में एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन, विटामिन-ई ऑयल डालें.

-इसके बाद इन सारी चीजों को एक साथ क्रीम का टेक्सचर होने तक अच्छे से मिलाएं और फिर इसमें खीरे का रस और एसेंशियल ऑयल डालें.

यह भी पढ़ें-फिटकरी से निखरेगा आपका चेहरा, यूज करने का तरीका जान लें

-इसे अच्छी तरह से फेंटकर मिला लें. फिर  तैयार मिक्चर को एक छोटे कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख दें.

-ऐसे में आप इस क्रीम को करीब 21-25 दिन तक स्टोर कर उपयोग कर सकते हैं. 

इस तरह लगाएं खीरा डे क्रीम (Tips To Apply Cucumber Day Cream) 

खीरा डे क्रीम को लगाने से पहले  चेहरे को धोकर पोंछ लें और फिर इस क्रीम को अपने गाल, माथे, नाक, चिन और गर्दन पर लगाएं. इसके बाद चेहरे की अच्छी तरह मसाज करें. ऐसा करने से आपके चेहरे पर जादुई निखार नजर आने लगता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Cucumber Day Cream Cucumber Skin Benefits skin care tips skin care routine