डीएनए हिंदी. पति-पत्नी की उम्र में कितना गैप होना चाहिए - यह सवाल ऐसा है जिसका सही जवाब किसी भी समाज के पास पुख्ता तरीके से नहीं है. भारतीय समाज की बात करें तो यहां यह मान्यता है कि पत्नी की उम्र पति से कम होनी चाहिए. इस सोच की वजह शायद इस समाज का पुरुषवर्चस्व (patriarchal society) वाला होना रहा है. इस समाज की पारंपरिक मान्यता है कि पति अगर उम्र में बड़ा हो तभी वह पत्नी पर हुक्म चला पाएगा.
लेकिन समाज की इस मान्यता को धता बताने वाली कई शादियां इसी समाज में मिल जाएंगी. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का मामला लें या बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का - दोनों की उम्र उनकी पत्नी की उम्र से कम है. और यह भी सुखद है कि अब की पीढ़ी समाज की इस दकियानूसी मान्यता के खिलाफ खड़ी है. उनके लिए उम्र कोई बंधन नहीं और पति-पत्नी का रिश्ता दोस्त और सहयोगी सरीखा है. बहरहाल, हमें जानना चाहिए कि विज्ञान इस बारे में कुछ कहता है या नहीं और भारतीय कानून की क्या राय है.
साइंस का नजरिया
यह जानना रोचक होगा कि साइंस में शादी का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है. बल्कि यहां शारीरिक संबंधों की चर्चा है और बताया गया है कि फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए एक महिला और पुरुष की न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए. इसके लिए copulation (संभोग) शब्द का इस्तेलाम किया गया है. साइंस के मुताबिक, जब स्त्री और पुरुष के शरीर में हार्मोनल चेंज आ जाता है तब वे शारीरिक संबंध के योग्य हो जाते हैं. स्त्रियों में यह बदलाव 7 से 13 साल के बीच होने लगता है, जबकि पुरुषों में 9 से 15 साल के बीच. यानी स्त्रियों में यह हार्मोनल चेंज पुरुषों की तुलना में जल्दी आता है. इस कारण वह पुरुषों की तुलना में शारीरिक संबंध बनाने योग्य पहले हो जाती हैं.
इसे भी पढ़ें : Be Alert: डिस्पोजेपल कप में मिली चाय पीती है आपकी सेहत, जानें शरीर को है कितना नुकसान
कानून की राय
लेकिन इसका यह अर्थ कतई नहीं है कि हार्मोनल चेंज की उम्र में पहुंचते ही स्त्री-पुरुष को शारीरिक संबंध बनाने की इजाजत दे दी जाती है. बल्कि तमाम देशों ने कानून के जरिए शारीरिक संबंध बनाने की न्यूनतम उम्र तय किया है. यह उम्र 16 से 18 साल के बीच है. भारत में इसकी न्यूनतम उम्र 18 साल है. भारतीय कानून ने शादी की न्यूनतम उम्र भी तय कर दी है. कानून के मुताबिक, लड़कियां 18 साल की होने पर और लड़के 21 के होने के बाद स्वेच्छा से शादी कर सकते हैं. इस हिसाब से यहां कानूनी तौर पर पति-पत्नी की उम्र में 3 साल के गैप की बात स्वीकार्य है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.