डीएनए हिंदी: सफेद बाल लोगों के लिए बड़ी समस्या बन रहे हैं. आज कल के वक्त में लोग कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या से जूझने लगे हैं. इसके चलते लोग केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह केमिकल्स उनके बालों की सुरक्षा के बदले उन्हें अधिक नुकसान ही पहुंचाने लगते हैं और लोगों के लिए मुश्किलों की वजह बनते हैं. ऐसे में अगर आप अपने बालों को आयुर्वेदिक तरीके से सफेद होने से बचाना चाहते हैं और बाल काले रखने के लिए उपाय करना चाहते हैं तो इन घरेलू चीजों का उपयोग करें.
घरेलू नुस्खें हमेशा लोगों की बड़ी से बड़ी समस्या का सामान्य सा हल निकाल देते हैं जिसके चलते लोग अब किसी भी काम के लिए पहले घरेलूव नुस्खों का ही सहारा लेते हैं. बालों को सफेद होने से बचाने के लिए किन किन घरेलू चीजों की मदद ली जा सकती है, चलिए आज आपको बताते हैं.
Curry Leaves Juice: इस तरह बनाकर पिएं करी पत्ते का जूस, एनीमिया और गैस-कब्ज जैसी समस्याएं हफ्ते भर में हो जाएंगी छूमंतर
भृंगराज का कीजिए इस्तेमाल
बालों की सुरक्षा के लिए भृंगराज को सबसे अधिक बेहतरीन चीज माना जाता है. यह आयुर्वेदिक चीज लोगो के मेटाबॉलिज्म को सही करने और बालों के नेचुरल कलर देने में हेल्प करता है. सफ़ेद बालों से बचने का यह सबसे अच्छा प्राकृतिक उपचार माना जाता रहा है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको खास प्रक्रिया का पालन करना होगा.
भृंगराज को कैस्टर ऑयल के साथ मिलाकर सिर पर लगाया जा सकता है. इसके अलावा आप कैस्टर ऑय भी बालों के लिए फायदे मंद होता है. आप अपने हेयर पैक में भृंगराज पाउडर भी लगा सकते हैं. इसके अलावा प्रति सप्ताह दो बार भृंगराज पेस्ट को अपने स्कैल्प पर 20 मिनट तक लगाना चाहिए और फिर इसे धो ले. यह बालों के लिए अच्छा मान जाता है.
करी पत्ता भी है फायदेमंद
सफेद बालों को काला बनाने में करी पत्ता भी अहम भूमिका निभाता है. यह बालों की जड़ों को भी मजबूत करता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए 50 ग्राम करी पत्ता या नीम के पत्तों को 500 एमएल नारियल के तेल में मिलाएं और फिर इसे उबाल लें. इस मिक्चर को ठंडा होने के बाद स्टोर कर लें और स्कैल्प पर इसे थोड़ा थोड़ा लगाकर मालिश करें और बाद में हर्बल सैंपू से धो लें यह बी आपके बालों के लिए फायदेमंद होगा.
खाना खाने के तुरंत बाद सीने में होने लगती है जलन तो अपनाएं ये 7 नुस्खे, मिनटों में दूर होगी हर्ट बर्न की समस्या
प्याज़ भी है बालों के लिए जड़ीबूटी
प्याज में मौजूद सल्फर भी फायदेमंद माना जाता है. यह बालों को झड़ने से रोकने के साथ ही उन्हें एक प्राकृतिक लुक भी देता है. इसकी वजह यह है कि प्याज में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है जो बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने में मदद करता है. इसके इस्तेमाल के लिए आपको बता दें कि प्याज के रस में कॉटन डालें और फिर स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह लगाएं और मसाज करें, और 20 मिंट बाद धो लें. यह प्रक्रिया हफ्ते में तीन बार करें. आपको सकारात्मक फर्क दिखने लगेगा.
Hair Fall Remedies: बालों के झड़ने से हैं परेशान तो चावल के पानी से करें ये उपाय, कमर तक आ जाएंगे बाल
आंवला है बालों का रक्षक
आंवला को तो बालों के लिए सबसे बेहतरीन माना गया है. आंवला प्राकृतिक बालों के रंग की रक्षा करता है और सफेद बालों की समस्या दूर करता है. यह विटामिन सी और अन्य एंटीऑक्सीडेंट सोर्स माना जाता है. इस्तेमाल की बात करें तो गर्म नारियल तेल में आंवला पाउडर और मेथी पाउडर डालकर पेस्ट बनाएं और बालों के स्कैल्प पर लगाएं. मसाज करके इसे राजभर के लिए छोड़ दें और फिर सुबह शैंपू से धो लें. इसका हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें.
मेंहदी का भी करें इस्तेमाल
इसके अलावा मेंहंदी लगाकर भी आप अपने बालों के सफेद होने की समस्या का अंत कर सकते हैं. हर्बल मेंहदी आपके बोलों की जड़ों को मजबूत करने के साथ ही आपके बालों को काला रखने में भी अहम भूमिका निभाती हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए रात भर मेंहदी पाउडर को ब्लैक टी के पानी में भिगोएं और फिरअगले दिन अपने बालों पर इसका इस्तेमाल करें. इस पेस्ट में कंडीशनिंग गुण जोड़ने के लिए आप आंवला पाउडर मिला सकते हैं. यह आपके बालों को भी मजबूत बनाएगा और कलर भी ब्लैक रखेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.