Working Parents Tips: वर्किंग पैरेंट्स हो जाएं सावधान, बच्चों को घर पर अकेला छोड़ने से पहले सिखाएं ये जरूरी बातें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 08, 2023, 10:39 AM IST

Parenting Tips: वर्किंग पैरेंट्स के लिए बच्चों और काम को एक साथ मैनेज करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

डीएनए हिंदी: आज के वक्त में मेट्रो सिटीज में ज्यादातर मां बाप वर्किंग (Working Parents) होते हैं. उनके लिए अपने बच्चों का पालन पोषण किसी चुनौती से कम नहीं होता है क्योंकि उन्हें अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी पालना है और दफ्तरों का काम भी मैनेज करना है. ऐसे में बच्चों का ध्यान रखने के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वे लोग बच्चों को शुरू से ही कुछ बातों को सिखाएं. इससे आपकी गैरमौजूदगी में बच्चों के सारे काम आसानी से हो जाएंगे और उन्हें किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

अनजान लोगों से दूरी

कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनकी आपके घर और आपके बच्चों पर बुरी नजर होती है. ये लोग बच्चों को फुसलाते हैं और फिर  पैरेंट्स की गैरमौजूदगी में घर में घुसकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं.  ऐसे बच्चों को यह अवश्यक सिखाना चाहिए कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से ज्यादा बातचीत या पहचान न बढ़ाएं और न ही उन्हें घर पर आने दें.

दिलचस्प हैं बच्चों के ये 20 नाम, जानिए क्या है उनका मतलब

याद हो मा-बाप का फोन नंबर 

बच्चों की याददाश्त तेज होती है लेकिन मासूमियत में लापरवाही करते हैं. ऐसे में बच्चो किसी भी तरह से अपने फोन नंबर अवश्यक याद करा दें जिसस किसी  बुरी स्थिति में वे आपको फोन मिला सकेंगे.

इन चीजों से रखे दूर

पैरेंट्स बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी धारदार सामान जैसे चाकू, छूरी आदि बच्चों की पहुंच से दूर हो क्योंकि बच्चे खेल-खेल में इसका इस्तेमाल करते हुए चोटिल हो सकती है. इससे उनकी जान भी जा सकती है. 

Daytime Sleepiness: दिन में नींद आना आलस ही नहीं इन 4 बीमारियों का है संकेत, जानें सेहत के लिए हैं कितनी खतरनाक

रसोई गैस का उपयोग या सावधानी

घर में बच्चे को अकेला छोड़कर जाने से पहले गैस को जरूर ऑफ कर दें. अगर बच्चे थोड़े समझदार जान पड़ते हैं तो उन्हें इसके खतरे से भी रूबरू कराएं. कई बार पेरेंट्स जल्दबाजी में रसोई गैस पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन यह घर में आग लगने तक का कारण बन सकता है. 

ये हैं 4 सबसे बेहतरीन भारतीय देसी ड्रिंक्स, आपको रखेंगे हमेशा तंदुरुस्त 

इलेक्ट्रिक उपकरणों का प्रयोग

इसके अलावा आप बच्चों के इलेक्ट्रिक उपकरणों की बेसिक जानकारी के साथ उसके फायदे और नुकसान जरूर बताएं क्योंकि इलेक्ट्रिक उपकरणों का गलत इस्तेमाल आपको और आपके बच्चों को बड़ी मुसीबत में डाल सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.