Rahul Gandhi Detained : कांग्रेस ने लगाई राष्ट्रकवि दिनकर की कविता की पंक्ति, जानिए क्यों हो रही है इतनी चर्चा

अणु शक्ति सिंह | Updated:Jul 27, 2022, 12:11 AM IST

Rahul Gandhi Detained : कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की तस्वीर और राहुल गांधी की तस्वीर को एक साथ पोस्ट करते हुए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता का एक अंश पोस्ट किया है. 

डीएनए हिंदी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में धरने पर बैठने की वजह से हिरासत में ले लिया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़  राहुल गांधी कांग्रेस सांसदों के साथ संसद से विजय चौक की तरफ पैदल चलते हुए कांग्रेस  नेता और अपनी मां सोनिया गांधी से की जा रही पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. मार्च के दौरान पुलिस के द्वारा रोके जाने पर वह धरने पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस ने उन्हें कस्टडी में ले लिया. राहुल गांधी के गिरफ्तार होने (Rahul Gandhi Detained) के बाद  कांग्रेस ने इंदिरा गांधी की तस्वीर और राहुल गांधी की तस्वीर को एक साथ पोस्ट करते हुए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता का एक अंश पोस्ट किया है. 

Rahul Gandhi Detained : किस कविता को लगाया गया है कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर 
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर रामधारी सिंह दिनकर के खंड काव्य रश्मिरथी में दर्ज कविता कृष्ण की चेतावनी का एक अंश लगाया गया है. इस कविता में कृष्ण ने दुर्योधन को चुनौती दी है. यह उस वक़्त को दर्शाता है जब कृष्ण पांडवों के हक़ की बात करने दुर्योधन के पास गए थे और दुर्योधन ने अपने कारिंदों को उन्हें बांधने का हुक्म दिया था. 

पढ़ें- National Herald Case: दूसरी बार ED के सामने पेश हुईं सोनिया गांधी, पूछताछ जारी

Rahul Gandhi Taken into Custody : ट्ववीट में इंदिरा गांधी की तस्वीर भी
इस ट्ववीट में इंदिरा गांधी की तस्वीर भी है. इस तस्वीर में इंदिरा गांधी बैठी नज़र आ रही हैं. गौरतलब है कि जनता पार्टी  की सरकार में इंदिरा गांधी को जीप घोटाले के आरोप में गिरफ़्तार करने की कोशिश की गई थी.  उसके बाद ही इंदिरा गांधी बहुमत से सत्ता में लौटी थीं. इस वक़्त इस कविता का इस्तेमाल सांकेतिक माना जा रहा है. महाभारत में भी कृष्ण को बांधने के प्रकरण के बाद कृष्ण की सहायता से पांडवों ने सत्ताशाली कौरवों को हराया था. 

क्या है पूरी कविता 
वर्षों तक वन में घूम-घूम,
बाधा-विघ्नों को चूम-चूम,
सह धूप-घाम, पानी-पत्थर,
पांडव आये कुछ और निखर।
सौभाग्य न सब दिन सोता है,
देखें, आगे क्या होता है।

मैत्री की राह बताने को,
सबको सुमार्ग पर लाने को,
दुर्योधन को समझाने को,
भीषण विध्वंस बचाने को,
भगवान् हस्तिनापुर आये,
पांडव का संदेशा लाये।

‘दो न्याय अगर तो आधा दो,
पर, इसमें भी यदि बाधा हो,
तो दे दो केवल पाँच ग्राम,
रक्खो अपनी धरती तमाम।
हम वहीं खुशी से खायेंगे,
परिजन पर असि न उठायेंगे!

दुर्योधन वह भी दे ना सका,
आशीष समाज की ले न सका,
उलटे, हरि को बाँधने चला,
जो था असाध्य, साधने चला।
जब नाश मनुज पर छाता है,
पहले विवेक मर जाता है।

हरि ने भीषण हुंकार किया,
अपना स्वरूप-विस्तार किया,
डगमग-डगमग दिग्गज डोले,
भगवान् कुपित होकर बोले-
‘जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,
हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे।

यह देख, गगन मुझमें लय है,
यह देख, पवन मुझमें लय है,
मुझमें विलीन झंकार सकल,
मुझमें लय है संसार सकल।
अमरत्व फूलता है मुझमें,
संहार झूलता है मुझमें।

‘उदयाचल मेरा दीप्त भाल,
भूमंडल वक्षस्थल विशाल,
भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं,
मैनाक-मेरु पग मेरे हैं।
दिपते जो ग्रह नक्षत्र निकर,
सब हैं मेरे मुख के अन्दर।

‘दृग हों तो दृश्य अकाण्ड देख,
मुझमें सारा ब्रह्माण्ड देख,
चर-अचर जीव, जग, क्षर-अक्षर,
नश्वर मनुष्य सुरजाति अमर।
शत कोटि सूर्य, शत कोटि चन्द्र,
शत कोटि सरित, सर, सिन्धु मन्द्र।

‘शत कोटि विष्णु, ब्रह्मा, महेश,
शत कोटि जिष्णु, जलपति, धनेश,
शत कोटि रुद्र, शत कोटि काल,
शत कोटि दण्डधर लोकपाल।
जञ्जीर बढ़ाकर साध इन्हें,
हाँ-हाँ दुर्योधन! बाँध इन्हें।

‘भूलोक, अतल, पाताल देख,
गत और अनागत काल देख,
यह देख जगत का आदि-सृजन,
यह देख, महाभारत का रण,
मृतकों से पटी हुई भू है,
पहचान, इसमें कहाँ तू है।

‘अम्बर में कुन्तल-जाल देख,
पद के नीचे पाताल देख,
मुट्ठी में तीनों काल देख,
मेरा स्वरूप विकराल देख।
सब जन्म मुझी से पाते हैं,
फिर लौट मुझी में आते हैं।

‘जिह्वा से कढ़ती ज्वाल सघन,
साँसों में पाता जन्म पवन,
पड़ जाती मेरी दृष्टि जिधर,
हँसने लगती है सृष्टि उधर!
मैं जभी मूँदता हूँ लोचन,
छा जाता चारों ओर मरण।

‘बाँधने मुझे तो आया है,
जंजीर बड़ी क्या लाया है?
यदि मुझे बाँधना चाहे मन,
पहले तो बाँध अनन्त गगन।
सूने को साध न सकता है,
वह मुझे बाँध कब सकता है?

‘हित-वचन नहीं तूने माना,
मैत्री का मूल्य न पहचाना,
तो ले, मैं भी अब जाता हूँ,
अन्तिम संकल्प सुनाता हूँ।
याचना नहीं, अब रण होगा,
जीवन-जय या कि मरण होगा।

‘टकरायेंगे नक्षत्र-निकर,
बरसेगी भू पर वह्नि प्रखर,
फण शेषनाग का डोलेगा,
विकराल काल मुँह खोलेगा।
दुर्योधन! रण ऐसा होगा।
फिर कभी नहीं जैसा होगा।

‘भाई पर भाई टूटेंगे,
विष-बाण बूँद-से छूटेंगे,
वायस-श्रृगाल सुख लूटेंगे,
सौभाग्य मनुज के फूटेंगे।
आखिर तू भूशायी होगा,
हिंसा का पर, दायी होगा।’

थी सभा सन्न, सब लोग डरे,
चुप थे या थे बेहोश पड़े।
केवल दो नर ना अघाते थे,
धृतराष्ट्र-विदुर सुख पाते थे।
कर जोड़ खड़े प्रमुदित,
निर्भय, दोनों पुकारते थे ‘जय-जय’!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rahul Gandhi Rahul Gandhi taken into custody rahul gandhi news