Low Budget Winter Trips: सर्दियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो इन 5 जगहों पर जरूर जाएं, कम खर्च में आएगा मजा

Low budget trip- सर्दियों में कम बजट में इन शानदार जगहों पर घूमने जा सकते हैं, ऐसी 5 जगहों के बारे में जानें जहां आप कम बजट में खूब मजे कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: Winter Trip In Low Budget- सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में लोग डेस्टिनेशन टूर का प्‍लान भी बनाने लगे हैं. ट्रिप प्लान करते समय कुछ लोग बजट को लेकर असमंजस में रहते हैं, ऐसे में लोग ऐसा ट्रिप चाहते हैं जहां घूमने के लिए अधिक बजट की जरूरत ना पड़े. आपके बजट को ध्यान में रखते हुए हम आपको बता रहे हैं देश के कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में जहां की खूबसूरती देख आप खिल उठेंगे. यहां देश विदेश के सैलानी मीलों ट्रैवल करके पहुंचते हैं. यहां खाना-पीना और रहना काफी बजट फ्रेंडली होता है. चलिए जानते हैं इन जगहों के बारे में जहां आप कम बजट में भी दिल खोल कर एन्जॉय कर सकते हैं. 

ऋषिकेश

ऋषिकेश (Rishikesh): की खूबसूरती और ठाठ बाट देखकर लोगों को यह काफी महंगी जगह लगती है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर आप कम बजट में बेहतरीन ट्रिप चाहते हैं तो ऋषिकेश जरूर जाएं. यहां आप आश्रम में भी रात गुजार सकते हैं जिसके लिए केवल आपको 200 रुपए प्रतिदिन देने होंगे. इसके अलावा यहां का खाना-पीना भी काफी रीजनेबल है. 
 

उदयपुर

उदयपुर, राजस्थान (Rajasthan) को झीलों का शहर कहा जाता है. चारों ओर सुंदर पहाड़ियों और खूबसूरत वादियों से घिरा यह शहर आपके ट्रिप के लिए खूबसूरत डेस्टिनेशन हो सकता है. घूमने के लिहाज से उदयपुर बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है, यहां आप होटल में रुकने के बजाय हॉस्टल में भी रुक सकते हैं. इसके अलावा सस्ते फूड के भी ऑप्शन यहां आपको खूब मिल जाएंगे.

नारकंडा

नारकंडा बजट फ्रेंडली टूर का प्लान बना रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश का नारकंडा (Narkanda) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यहां के मनमोहक और आकर्षक नजारे देखकर आपका मन खिल उठेगा, अगर आप अपने पार्टनर के साथ घूमना चाहते हैं तो ₹5000 रुपए में खूब एक्सप्लोर कर सकते हैं. 
 

मैकलोडगंज

मैकलोडगंज (Maclodganj) बेहद खूबसूरत जगह है. यहां प्रसिद्ध तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा (Dalai Lama) का घर था जिसकी वजह से यह काफी लोकप्रिय है. इसके अलावा यहां के खूबसूरत नजारे आपका मन मोह लेंगे. 700 रुपए में आप दिल्ली से मैक्लोडगंज पहुंच सकते हैं.

मसूरी

मसूरी: अगर आप दुनिया की भीड़ से अलग होकर अपने पार्टनर के साथ छुट्टियां मनाना चाहते हैं तो मसूरी (Mussoorie) आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. सर्दियों के मौसम में यहां काफी ठंड पड़ती है ऐसे में ऑफ सीजन दिसंबर के आखिर से फरवरी के बीच तक रहता है, इस दौरान यहां आना काफी सस्ता हो सकता है. यहां आपको  सिर्फ 700 से ₹800 में अच्छे होटल मिल जाएंगे..