मनाली से 40 किलोमीटर दूर स्थित कुल्लू (Kullu) में आप खूबसूरत पहाड़ों के बीच खूब मजे कर सकते हैं. यहां पर आप बर्फीले पहाड़ों में ट्रैकिंग कर सकते हैं. कुल्लू मनाली (Kullu Manali) का सबसे फेमस प्लेस है.
2
मनाली के पहाड़ों में स्थित हिडिम्बा देवी मंदिर (Hadimba Devi Temple) यहां के दर्शनीय स्थल में से एक हैं. आप मनाली की पहाड़ियों पर घूमने जा रहे हैं या मनाली में है तो इस मंदिर में जरूर जाएं. यहां पर पहाड़ों के बीच आपको खूबसूरत और शांति का माहौल देखने को मिलेगा.
3
मणिकरण साहिब गुरुद्वारा (Manikaran Sahib Gurudwara) मनाली से करीब 39 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां का घूमने के साथ ही धार्मिक महत्व भी है. मणिकरण साहिब में गर्म पानी का कुंड है आप यहां पर डुबकी लगाकर पवित्रता का अहसास करेंगे.
4
मनाली जा रहे हैं तो रोहतांग (Rohtang) में घूमने का प्लान जरूर बनाए. आप यहां पर खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बड़े रोमांच के साथ खूब मजे कर सकते हैं. यहां ट्रैकिंग एन्जॉय कर सकते हैं. यह मनाली से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है.
5
मनाली टूर पर आप खूब खरीदारी या शॉपिंग करना चाहते हैं तो मनाली का माल रोड (Manali Mall Road) आपके लिए बेस्ट प्लेस है. पहाड़ों के बीच स्थित इस मार्केट की खूबसूरती के साथ ही आप यहां जमकर खरीदारी कर सकते हैं.
6
उत्तर भारत में इन दिनों गर्मीयों के साथ मानसून भी चल रहे हैं ऐसे में बारिश के कारण कई बार पहाड़ों की सड़कों पर भूस्खलन की वजह से ट्रैफिक जाम जैसी समस्या हो जाती है. ऐसे में पहाड़ों में जाने से पहले सभी जरूरी बातों का ध्यान रखें. अपने पास खाना ज्यादा खाना रखें और हो सके तो घूमने के लिए ज्यादा समय लेकर जाएं तभी आप ट्रिप का सही मजा ले सकेंगे.