चिलचिलाती गर्मियों में सर्दी का अनुभव लेना है तो लेह-लद्दाख सबसे बेस्ट ऑप्शन है. Leh Ladakh अधिकतर बर्फ की सफेद चादर से ढका रहता है. यहां की ठंड, खूबसूरत झील, सुंदर पहाड़ियां आपका मन मोह लेंगी. मई-जून के महीने में दोस्तों या परिवार के साथ लेह जाने का प्लान बना सकते हैं.
2
औली भारत के उत्तराखंड के चमोली ज़िले में स्थित एक नगर है. लोग अक्सर इसे औली बुग्याल भी कहते हैं. गढ़वाली भाषा में बुग्याल का अर्थ होता है पर्वतीय मर्ग से ढका मैदान. गर्मियों में यहां का तापमान कम होता है. ठंडा वातावरण गर्मी में पर्यटकों को सुकून देने के अलावा प्राकृतिक सुंदरता, देखने का मौका भी देता है.
3
जम्मू और कश्मीर में कई सुंदर जगहें हैं, जिन्हें देखने के लिए देश-विदेशों से टूरिस्ट यहां आते हैं. यहां का सबसे ठंडा हिल स्टेशन द्रास है. द्रास एक ऐसी जगह है जहां खूबसूरत वादियां ही नहीं, देश के वीर-सपूतों के खून और त्याग की खुशबू यहां की हवाओं में बहती है.
4
रोहतांग दर्रा भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में कुल्लू -मनाली की घाटियों के बीच 3,980 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक हिमालयन पास है. यहां के शानदार नजारे और ग्लेशियर पर्यटकों का मन मोह लेते हैं. यहां एडवेंचर्स एक्टिविटी जैसे स्केटिंग, स्नो स्कूटर, स्कीइंग जैसी कई सुविधाएं भी मौजूद हैं.
5
ताजी हवा, सुबह-सुहब चिड़ियों की आवाजें और बर्फ से ढके खूबसूरत पहाड़. हां यही है मनाली, भारत के अधिकतर लोग यहां अपने दोस्तों, परिवारों के साथ घूमने आते हैं. आप चाहे तो आप भी यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं.