गर्मियों के मौसम में पानी में रहना बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद होता है. ऐसे में आप वजन घटाने के लिए स्विमिंग कर सकते हैं. स्विमिंग पूल में आपको एक्सरसाइज महसूस भी नहीं होगा और आपकी पूरी बॉडी का अच्छा खासा वर्कआउट हो जाएगा. क्योंकि स्विमिंग से पूरी बॉडी की एक्सरसाइज होती है.
2
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो आपके लिए डांस भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. गर्मियों की छुट्टियों में आप डांस क्लास ज्वाइन कर सकते हैं इससे आप खुश भी रहेंगे और इससे आपका वजन भी कम हो जाएगा. दरअसल डांस एक ऐसी एक्टिविटी है जिसमें आपका पूरा शरीर मूव करता है और आप इसे इंजॉय भी करेंगे.
3
आजकल वजन घटाने के लिए जुंबा करने का चलन बढ़ा है. इसमें फास्ट म्यूजिक के साथ आप एक्सरसाइज करते हैं जो वजन घटाने में मदद करता है. इसके अलावा जुंबा करने से पूरी बॉडी की एक्सरसाइज होती है, जिससे आपका वजन तेजी से कम होता है और स्ट्रैस भी कम होता है.
4
गर्मियों में अगर आप कुछ नहीं करना चाहते हैं तो आप वजन घटाने के लिए रोज सुबह-शाम वॉक कर सकते हैं. वॉक करने से वजन कम होता है और इसके कई अन्य फायदे भी हैं. वॉक या रनिंग करने से पूरे शरीर की एक्सरसाइज होती है और पूरी बॉडी का वजन कम होता है.
5
गर्मी का मौसम डायटिंग के लिए भी बेस्ट है, क्योंकि इस मौसम में पानी वाले फल और सब्जियां सबसे ज्यादा आते हैं, जो वजन घटाने में काफी मदद करते हैं. आप गर्मी में खीरा, ककड़ी, तरबूज और खरबूज इत्यादि खाकर वजन कम कर सकते हैं. इसके अलावा लोग गर्मी में ज्यादा से ज्यादा पानी पीते हैं जिससे भूख कम लगती है और आप ज्यादा खाने से बचते हैं.