Patna Special: सम्राट अशोक से गुरु गोविंद सिंह तक का गवाह रहा है पटना, ये 5 जगह नहीं देखी तो सब बेकार

Places to Visit in Patna: बिहार की राजधानी पटना में सम्राट अशोक से लेकर गुरु गोविंद सिंह का जन्म हुआ था. ऐसे में पटना का ऐतिहासिक महत्व रहा है. इसके साथ ही पटना घूमने-फिरने के लिए भी काफी फेमस है. पटना में इन 5 फेमस जगहों पर जरूर घूमें.

Aman Maheshwari | Updated: Oct 14, 2024, 02:53 PM IST

1

पटना में तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारा काफी प्रसिद्ध है. यह सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के जन्मस्थान की याद में पटना में बनाया गया. यह विशिष्ट सिख शैली पर बना हुआ है. पटना में इस जगह को जरूर घूमने जाएं.

2

गंगा के पवित्र घाट पर बना गांधी घाट आप घूमने के लिए जा सकते हैं. यह जगह पटना में मौजूद फेमस जगहों में से एक है.  गांधी घाट से आप पवित्र गंगा नदी के दृश्य का आनंद ले सकते हैं.

3

बिहार की प्रगति के लिए राजधानी पटना में सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर बनाया गया है. यह 12 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें प्रदर्शनी हॉल, ऑडिटोरियम, फूड कोर्ट कई चीजें बनी हुई हैं. घूमने के लिए यह एक अच्छी जगह है.

4

पटना में गंगा नदी के किनारे बना जेपी गंगा पथ को पटना मरीन ड्राइव के नाम से जाना जाता है. यह पटना के मरीन ड्राइव के नाम से फेमस है. पटना में गंगा नदी के किनारे एक एक्सप्रेसवे पर जरूर यात्रा करें.

5

पटना रेलवे स्टेशन के बाहर निकलते ही महावीर मंदिर है. यह मंदिर भक्ति और भावना का प्रतीक है जो हनुमान जी को समर्पित है. इस मंदिर में बजरंग बली की युग्म मूर्तियां यानि दो मूर्तियां एक साथ मौजूद हैं. आप इस मंदिर में दर्शन के लिए अवश्य जाएं.

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.