trendingPhotosDetailhindi4022636

Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने की 5 शानदार जगहेंं

Summer Vaccation में इन 5 जगहों पर घूमने से आपको मिलेगा रोमांच और सुकून.

डीएनए हिंदी: जैसे-जैसे गर्मी की छुट्टियां ( Summer Vacation 2022 ) नजदीक आ रही है, वैसे ही अब गर्मियों में कहां घूमने जाएं इसकी प्लानिंग तेज हो गई है. सभी अपने विशलिस्ट बनाने में जुट गए हैं.  चिंता न करें. आज हम आपके लिए ऐसे पांच पर्यटन स्थल ( Holiday Destination in India ) की सूचि लेकर आए हैं जहां पर आप गर्मी की छुट्टियां बड़े ही सुकून से बिता सकते हैं.

1.कंचनजंगा पर्वत श्रृंखला में बसा Darjeeling

कंचनजंगा पर्वत श्रृंखला में बसा Darjeeling
1/5

गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए पश्चिम बंगाल का पहाड़ी शहर दार्जिलिंग सबसे बढ़िया चॉइस है. कंचनजंगा पर्वत श्रृंखला और खूबसूरत चाय बागानों से घिरा हुआ यह मनमोहक शहर आपको 'कुछ दिन और रुकने पर विवश कर देगा. यहां पहाड़ और हरियाली के साथ-साथ टॉय ट्रेन की सवारी भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यह ट्रेन आपको हरे-भरे बगीचों और जंगलों की सैर कराती है.



2.बाइकर्स के लिए जन्नत है Leh- Ladakh

बाइकर्स के लिए जन्नत है Leh- Ladakh
2/5

इंडियन बाइकर्स के लिए हॉटस्पॉट जाना जाने वाला लद्दाख गर्मियों की छुट्टियों के लिए सबसे बढ़िया चॉइस है. यहां साल के सभी महीनों में ठंड रहती है. साथ ही यहां लोग रोमांच का मजा ले सकते हैं और तिब्बती संस्कृति को नजदीक से देख सकते हैं. यहाँ आप ज़ांस्कर घाटी, पैंगोंग त्सो झील, त्सो मोरिरिक और हेमिस नेशनल पार्क का भी मजा ले सकते हैं.



3.प्रकृति से जुड़ने के लिए Shillong का करें सैर

प्रकृति से जुड़ने के लिए Shillong का करें सैर
3/5

उत्तर पूर्व की प्रसिद्ध पर्यटन स्थल शिलांग में आप प्रकृति की खूबसूरती को करीब से देख पाएंगे. मेघालय राज्य की राजधानी में आप झील-झरनों के साथ-साथ ट्रेकिंग का भी मजा उठा सकते हैं. प्रमुख आकर्षणों में एलीफेंट फॉल्स, शिलांग पीक, स्वीट फॉल्स, उमियम झील और कई अन्य शामिल हैं.



4.Auli में मिलेगा आपको रोमांच

Auli में मिलेगा आपको रोमांच
4/5

हिमालय की गोद में स्थित ऑली पर्यटन स्थल भारत में सबसे प्रसिद्ध स्की साइट्स में से एक है. यहां आप ट्रेट्रेकिंग, स्कीइंग, रोपवे का मजा ले सकते हैं. साथ ही आपको यहां रोमांच हर जगह दिखेगा.



5.पहाड़ और समुद्र के गठजोड़ है Munnar स्थल

पहाड़ और समुद्र के गठजोड़ है Munnar स्थल
5/5

केरल में स्थित खूबसूरत पर्यटन स्थल मुन्नार पहाड़ और समुद्र दोनों के गठजोड़ को दर्शाता है. पश्चिमी घाट में मौजूद इस स्थल पर गर्मियों का मौसम आनंदमय रहता है. हरे-भरे पहाड़ों से घिरा हुआ यह शहर अपने वनस्पति और जीव जंतु के लिए प्रसिद्ध है.



LIVE COVERAGE