Mosquito Control Tips: इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों के आतंक से मिलेगा छुटकारा, नहीं पड़ेगी कॉइल-मॉस्कीटो लिक्विड की जरूरत

Mosquito Control Tips: घरों में मच्छर होने से कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में उन्हें रोकने के लिए आप ये आसान उपाय अपना सकते हैं.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 15, 2023, 11:23 AM IST

1

शाम होते ही अगर आपके घर में भी मच्छर आतंक मचाने लगते हैं तो इसके लिए आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए कमरे में कपूर जला कर रख दें और कमरे के खिड़की और दरवाजे बंद कर दें. इसके थोड़ी देर बाद दरवाजे खोल दें. ऐसा करने से सारे मच्छर भाग जाएंगे. 

2

इसके लिए नीलगिरी के तेल में बराबर मात्रा में नींबू मिला लें और इस तेल को शरीर पर लगा लें. ऐसे में इसकी तीखी गंध से मच्छर आपके आस-पास भी नहीं भटकेंगे. 

3

लौंग और नींबू की सुंगध से भी मच्छर दूर भागते हैं. इसके लिए आप मच्छरों वाली जगह पर नींबू के कुछ टुकड़ों को काटकर उनमें लौंग लगाकर रख दें. ऐसा करने से थोड़ी देर में सारे मच्छर अपने आप गायब हो जाएंगे. 

4

घर में तुलसी का पौधा लगाने से मच्छर उस जगह के आसपास नहीं आते हैं. इसके अलावा अगर आप मच्छरों से परेशान हैं तो तुलसी का रस निकालकर अपने शरीर पर लगाएं. ऐसा करने से भी मच्छरों के काटने से राहत मिलेगी. 

5

मच्छरों से निजात पाने के लिए आप घर पर ही लहसुन का नेचुरल स्प्रे बना सकते हैं. इसके लिए 5-6 लहसुन को पीस कर 1 कप पानी में उबाल लें और इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर घर के सभी कोनों में छिड़काव करें. ऐसा करने से मच्छर घर में नहीं आएंगे. 

6

इसके लिए मिट्टी के तेल में 20 ग्राम नारियल तेल और करीब 30 बूंद नीम का तेल डालकर इसका घोल बना लें और इसमें थोड़ा कपूर भी मिला लें. इसके बाद इस घोल को लालटेन में जलाएं. इससे मच्छर दूर रहेंगे. 

7

इन सभी के अलावा मच्छरों को घर से भगाने के लिए गोबर के कंडे का इस्तेमाल भी एक अच्छा घरेलू उपाय है. इसके लिए जिस वक्त कमरे में बहुत ज्यादा मच्छर हों उस वक्त घर के सभी खिड़की दरवाजों को बंद कर गोबर के कंडे का धुआं कर बाहर निकल जाएं. इसके थोड़ी देर बाद आकर सारे खिड़की दरवाजें खोल दें. ऐसा करने से घर के सारे मच्छर भाग जाएंगे.