Air Purifier Plants: घर में लगाएं ये 5 पौधे खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही हवा कर देंगे साफ, एयर प्यूरीफायर का करेंगे काम

Air Purifier Indoor Plants: प्रदूषण से बचे रहने और घर की हवा को साफ करने के लिए इन 5 एयर प्यूरिफायर पौधों को घर में लगाएं.

Aman Maheshwari | Updated: Oct 27, 2023, 07:30 AM IST

1

घर की हवा को साफ करने के लिए स्नेक प्लांट लगा सकते हैं. यह घर में लगाने हवा को क्लीन करता है. फॉर्मलाडेहाइड, टोल्यूनि और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों को स्नेक प्लांट सोख लेता है. यह ऑक्सीजन छोड़ता है. जिससे हवा साफ रहती है.

2

लेडी पाम भी प्रदूषण को कम करने के लिए और हवा को साफ करने के लिए बहुत ही अच्छा है. इसकी पत्तियों में प्रदूषण को सोखने के गुण होते हैं.

3

बंद जगह पर घर या ऑफिस में हवा को क्लीन करने के लिए रबर प्लांट को लगा सकते हैं. इस पौधे को आसानी से थोड़ी सी धूप में लगा सकते हैं. यह पौधा घर की हवा को साफ करता है.

4

घर में स्पाइडर प्लांट लगाने से फॉर्मल्डिहाइड और जहरीली गैसों को सोख सकते हैं. यह घर की हवा को साफ करने का काम करता है. घर में इन पौधों को लगाने से हवा साफ रहती है और प्रदूषण कम होता है.

5

बम्बू प्लांट को भी घर में लगाकर हवा को साफ रख सकते हैं. इसे घर में लगाने से यह हवा से हानिकारक गैसों को अवशोषित कर लेता है और धूल कणों को भी कम करता है. बम्बू प्लांट को लगाकर घर की हवा साफ रहती है.