Best Indoor Plants: ये इनडोर प्लांट्स होम डेकोर के लिए ही नहीं, घर में शुद्ध ताजी हवा के लिए भी हैं बेस्ट
घर में रखे पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं और दूसरा यह हमारे घर को खूबसूरत भी बढ़ाते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ इनडोर पौधों के बारे में बता रहे हैं, जो घर को हरा-भरा बनाने के साथ-साथ वातावरण को भी शुद्ध करेंगे.
ऋतु सिंह | Updated: Sep 28, 2024, 09:56 AM IST
यह एक खूबसूरत बेल की तरह होती है जिसे घर के ड्राइंग रूम, खिड़की या सीढ़ियों पर लगाया जा सकता है. इसकी बेल दूर-दूर तक फैलती है. इस बेल को सहारा देने के लिए रस्सियाँ आदि बाँधनी पड़ती हैं. यह पौधा बल्ब और ट्यूबलाइट की रोशनी में पनपता है. अगर आप इस पौधे को बेडरूम में लगाते हैं तो यह पूरे कमरे को तरोताजा रखता है.
एलोवेरा घर की हवा को शुद्ध करने का काम करता है. इतना ही नहीं इसके और भी कई फायदे हैं जैसे यह त्वचा और बालों के लिए बहुत अच्छा है. इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती, बल्कि यह आसानी से उग जाता है. बस समय पर कटाई करते रहें. इस पौधे को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है. लेकिन पौधे में नमी बनाए रखना बहुत जरूरी है इसलिए तीन से चार दिन में एक बार पानी देना जरूरी है.
कुछ लोग इसे मनी ट्री भी कहते हैं. लेकिन पैसों की वजह से नहीं बल्कि इस पौधे को घर में लगाने से हवा ताजी रहती है. हम कम बीमार पड़ते हैं और बार-बार दवाइयों पर खर्च होने वाले पैसे भी बचाते हैं. इसीलिए इस पौधे को मनी प्लांट कहा जाता है. दरअसल, यह पौधा कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन छोड़ता है और हवा में प्रदूषण के स्तर को कम करता है. इस पौधे को घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लगाया जा सकता है. इसे बिना मिट्टी के पानी से भरी बोतल में भी लगाया जा सकता है.
यह पौधा हवा को शुद्ध करता है और कई बीमारियों से बचाता है. यह कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को दूर करता है और हवा में नमी बनाए रखता है. इसे किसी खूबसूरत फूलदान में रखकर बेडरूम या लिविंग रूम में सजाया जा सकता है. यह पौधा काफी लंबा होता है इसलिए जहां अच्छी ऊंचाई हो वहीं लगाएं. इस पौधे की पत्तियों पर धूल बहुत जल्दी जमा हो जाती है, इसलिए इन्हें साफ करते रहें. इसके अलावा कभी-कभी दो से तीन महीने में इस पौधे को बाहर धूप में रखना पड़ता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.