Cranberry Margarita Party Drink: घर पर बनाएं ये लाजवाब ड्रिंक, मेहमान भी पीकर कहेंगे वाह मज़ा आ गया

Cranberry Margarita: अगर आप भी गर्मी में अपनी हाउस पार्टी या फिर मेहमानों के आगे बढ़ाई चाहते हैं तो आज ही ट्राई कीजिए ये मॉकटेल.

मनीष कुमार | Updated: Jun 15, 2023, 01:37 PM IST

1

क्रैनबेरी मार्गरीटा का टेस्ट बड़ा ही मजेदार चटकीला होता है. जो थोड़ा-थोड़ा अल्कोहिल टेस्ट देता है. दिखने में ये ड्रिंक लाल कलर जैसी दिखाई पड़ती है.

2

इस ड्रिंक को बनाने  के लिए आपको ढेड कप क्रैनबेरी जूस, तीन-चौथाई कप ताजे नींबू का रस, तीन-चौथाई कप ऑन-अल्कोहलिक टकीला  
आधा कप संतरे का एक्ट्रैक्ट और कुछ आइस क्यूब चाहिए होंगे.

3

सभी सामग्रियों को एक साथ ड्रिंक शेकर में मिलाएं. वाइन या व्हिकी के ग्लास की ऊपरी परत पर नींबू और पिसी हुई चीनी लगाएं. फिर बर्फ के साथ इसे ग्लास में परोसे. आप चाहे तो इसे ताजा क्रैनबेरी और लाइम वेजेज से गार्निश भी कर सकते हैं.

4

क्रैनबेरी मार्गरिटा के 250 मिलीलीटर के एक ग्लास में आपको 350 कैलोरी, 39 ग्राम कार्ब्स, 66 ग्राम फैट, 1 ग्राम प्रोटीन,  और सोडियम और विटामिन सी जैसे कई पोषक तत्व मिलते हैं.

5

Cranberry Margarita का संबंध डेज़ी नामक एक लोकप्रिय मैक्सिकन कॉकटेल से है. अधिकांश लोगों का मानना है कि इसकी खोज कुछ अमेरिकी फूड्स एक्सपर्ट ने की थी और शुरूआत में इसे नॉन अल्कोहोलिक टकीला की जगह ब्रांडी के साथ बनाने का एक्सपेरिमेंट किया गया था.