November Travel Destinations: नवंबर महीने में लेना है स्नोफॉल का मजा, इन 5 फेमस जगहों पर घूमने का बना लें प्लान
Best Places To Visit In November: नवंबर महीने में अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन फेमस जगहों पर जरूर जाएं. यहां आप बर्फबारी का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं.
नवंबर के महीने में उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन पर आप जबरदस्त बर्फबारी का मजा ले सकते हैं. इतना ही नहीं Hiking और Skiing के दीवानों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. इसके अलावा यहां उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा हर साल विंटर स्पोर्ट्स कॉपिटिशन भी करवाया जाता है, जिसमें आप भी हिस्सा ले सकते हैं.
2
सेला दर्रा बर्फ़, शांति और प्राकृतिक सुंदरता की तलाश करने वालों के लिए परफ़ेक्ट टूरिस्ट स्पॉट है. ये मिनी कश्मीर जैसा है और आपको अगर स्नोफ़ॉल का मज़ा लेना है तो नवंबर के महीने में यहां की ट्रिप प्लान कर लें.
3
सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम कश्मीर के कुछ फ़ेमस और खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस हैं. नवंबर के महीने में यहां खू़ूब बर्फ़ गिरती है. इसके अलावा आप यहां सेब के बाग से लेकर केसर के खेतों तक की सैर कर सकते हैं.
4
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कुफरी में भी अक्टूबर में सर्दियों की शुरुआत हो जाती है और मार्च तक ये मौसम रहता है. ऐसे में स्नोफ़ॉल के साथ हॉलीडे मनाने का आनंद यहां भी लिया जा सकता है.
5
बर्फ़ से लदी वादियां और बर्फबारी देखनी है तो आपको विंटर सीज़न में लद्दाख ज़रूर जाना चाहिए. इस दौरान यहां का मौसम काफी सुहाना होता है. इतना ही नहीं इस मौसम में यहां की कुछ झीलें और नदियां फ़्रीज हो जाती हैं, ऐसे में आप इसका भी लुत्फ उठा सकते हैं.