Carbon Peel Facial: बिना किसी साइड इफ़ेक्ट पाना है फेयर और एजलेस स्किबन तो जरूर कराएं कार्बन पील फेशियल
क्या आप अपनी स्किन की खो रही चमक और झुर्रियों से परेशान हैं तो आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. कार्बन पील फेशियल स्किन से जुड़ी हर समस्या का हल है. तो चलिए इस फेशियल के बारे में बताएं.
ऋतु सिंह | Updated: Jul 03, 2022, 03:41 PM IST
यह फेशियल 'चाइना डॉल पील के नाम से भी मशहूर हो रहा है क्योंकि इसे करवाने के बाद चेहरा चीनी महिलाओं की तरह जगमगाता हुआ नजर आता है. इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी वाला लेजर ट्रीटमेंट दिया जाता है, जिससे थोड़ी ही देर में चेहरा साफ और तरोताजा नजर आने लगता है. अगर आपको त्वचा बेजान और मुरझाई हुई नजर आ रही है तो आपको कम से कम एक बार इस फेशियल को जरूर ट्राई करना चाहिए.
अगर आप ब्लैकहेड्स, ऑइली स्किन, कील-मुंहासों जैसी स्किन की प्रॉब्लम्स से परेशान हैं तो यह फेशियल आपको बहुत राहत देगा. इसे त्वचा डीप क्लीन हो जाती है, जिसका नतीजा ये होता है कि महिलाओं को चेहरे पर रेशम सा निखार नजर आता है. इस फेशियल से त्वचा को डीप नरिशमेंट मिलता है, जिससे वह लंबे समय तक कोमल और दमकती हुई नजर आती है.
कार्बन पील फेशियल को दो स्टेप में किया जाता है. पहले स्टेप में चेहरे पर लिक्विड कार्बन की एक लेयर लगाई जाती है. दूसरे स्टेप में एक हूवर (वैक्यूम क्लीनर) का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा में मौजूद सभी कार्बन पार्टिकल्स और गंदगी को खींच कर साफ कर देता है. कार्बन पार्टिक्ल्स को हटाने के लिए ही लेजर लाइट का इस्तेमाल होता है. जिन महिलाओं के चेहरे पर कील-मुंहासे जल्दी हो जाते हैं, स्किन ऑयली है या फिर जिनके चेहरे पर मुंहासों के निशान हैं, उनके लिए यह विशेष रूप से फायदेमंद है. यह स्किन को एक्सफॉलिएट और पैंपर करने के लिए बेस्ट तरीका है.
इस फेशियल का एक बड़ा फायदा यह है कि स्कीन को किसी तरह से चोट नहीं पहुंचाता है और पूरी तरह से सेफ है. इसमें किसी तरह का एनेस्थीसिया नहीं दिया जाता और ना ही किसी तरह के दर्द से गुजरने की जरूरत पड़ती है. बस चेहरे पर एक क्रीम लगा दी जाती है. उसके बाद वैक्यूम क्लीन कर चेहरे को डीप क्लीन कर दिया जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.