Rakhi Mehndi Design 2022: इस रक्षा बंधन पर लगाएं इन डिजाइन्स की मेहंदी, भाई के प्यार का खूब चढ़ेगा रंग

भारत में कोई भी त्योहार या पर्व हो, मेहंदी (Mehndi) लगाने का एक रिवाज जैसा है. कई लोग इसे शगुन मानते हैं तो कई लोग फैशन और स्टाइल के लिए लगाते हैं. रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022)  पर मेहंदी (Mehndi design) लगाना हर किसी को पसंद आता है. भले ही वह शादी शुदा है या फिर नहीं है. हालांकि मेहंदी शादी शुदा औरतों की साज श्रंगार की निशानी है लेकिन कुवांरी लड़कियां भी मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. भाई बहन के इस त्योहार पर बहनें खूब अच्छी तरह से तैयार होती हैं. नए कपड़ों के साथ मेहंदी चार चांद लगा देती है . (Mehndi Design Ideas) 

डीएनए हिंदी: भारत में कोई भी त्योहार या पर्व हो, मेहंदी (Mehndi) लगाने का एक रिवाज जैसा है. कई लोग इसे शगुन मानते हैं तो कई लोग फैशन और स्टाइल के लिए लगाते हैं. रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022)  पर मेहंदी (Mehndi design) लगाना हर किसी को पसंद आता है. भले ही वह शादी शुदा है या फिर नहीं है. हालांकि मेहंदी शादी शुदा औरतों की साज श्रंगार की निशानी है लेकिन कुवांरी लड़कियां भी मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. भाई बहन के इस त्योहार पर बहनें खूब अच्छी तरह से तैयार होती हैं. नए कपड़ों के साथ मेहंदी चार चांद लगा देती है . (Mehndi Design Ideas) 

भाई बहन के लिए लगाती है मेहंदी

मेहंदी के कई तरह के डिजाइन होते हैं, कुछ सिंपल और कुछ थोड़ा भारी. आईए हम मेहंदी के अलग-अलग डिजाइन को देखकर आईडिया लेते हैं. अलग -अलग राज्यों में अलग अलग तरह की डिजाइन भी चलती है. 

फ्लावर डिजाइन 

इस मेहंदी के डिजाइन से पता चलता है कि इसमें फूलों की डिजाइन होगी. इसे लगाना आसान है. बस आपको 2-3 बेसिक फूल मेहंदी से बनाने सीखने होंगे,जैसे यहां गुलाब,सूरजमुखी और तीन किनारों वाले फूल बनाए गए हैं.आगे मेहंदी ना भी लगाई जाए तो पीछे की तरफ इसे लगाया जा सकता है. यह बहुत ही सिंपल डिजाइन है ताकि कोई भी लगा सके
 

मोरनी डिजाइन

इस मेहंदी में हाथों के बीच में मोरनी बनाई जाती है. मोर की डिजाइन भरी मेहंदी होती है. राजस्थान में मारवाड़ियों के कल्चर में यह मेहंदी लगाई जाती है. 
 

अरेबिक डिजाइन 

अरेबिक डिजाइन थोड़ी खाली खाली होती है. आगे और पीथे हथेली ज्यादा भरी नहीं होती लेकिन बेहद खूबसूरत लगती है. यह डिजाइन अरब देशों में लगाई जाती है. 
 

भरवा मेहंदी डिजाइन 

इस डिजाइन में हथेलियों को पूरा भरा जाता है.मेहंदी थोड़ी मोटी लगाई जाती है और हाथों को भरा जाता है. 

भाई-बहन राखी डिजाइन

भाई-बहन राखी डिजाइन में हाथों की मेहंदी में बहन भाई के हाथों में राखी बांध रही है, कुछ ऐसी ही डिजाइन बनाई जाती है. जो जल्दी बने और बहुत आसान हो