साल 2019 में मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने बताया था कि वह कैसे अपना वर्क लोड मैनेज करते हैं, साथ ही किस तरह अपने काम और रूचियों (Hobbies) के बीच संतुलन बनाते हैं.
उन्होंने बताया था कि वह सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर हर हफ्ते करीब 250 केस को सुनते और पढ़ते हैं. मानहानि से संपत्ति और मर्डर से लेकर कमर्शियल विवाद तक जैसे अनगिनत केस को सुलझाने वाले जस्टिस चंद्रचूड़ बहुत रिर्जव रहते हैं और कम ही किसी से मिलते-जुलते हैं.
2
न्यायाधीश चंद्रचूड़ हर दिन भोर में सूर्योदय के पूर्व उठते हैं. वह रोज सुबह 3.30 बजे उठते हैं और ऐसा करने से वह बहुत अच्छा महसूस करते हैं, इससे उन्हें खुद और काम के लिए लंबा दिन मिलता है और वह ज्यादातर काम खुद करते हैं. वह अपना सुबह 9.30 या 10 बजे तक काम खत्म कर लेते हैं.
3
जस्टिस चंद्रचूड़ के शौक की बात करें तो उन्हें वेस्टर्न म्यूजिक सुनना पसंद है. उन्हें कोल्डप्ले और क्रिस मार्टिन जैसे सिंगर्स का गाना अच्छा लगता है. वह एक प्रकृति प्रेमी. उन्हीं लंबी पैदल यात्रा पसंद है.
4
मुंबई में ही बातचीत करते हुए उन्होंने बताया था कि वह रात में 8 बजे एक या दो घंटे पढ़ने में बिताते हैं. वह इस समय को मी-टाइम कहते हैं. रात में पढ़ाई के बाद ही वह सोते हैं.
5
CJI चंद्रचूड़ वकीलों और जजों की पारिवारिक पृष्ठभूमि से आते हैं. उनके पिता वाई वी चंद्रचूड़ भी भारत के 16वें मुख्य न्यायाधीश थें. उनका कार्यकाल 2 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक था. यह अब तक का सबसे लंबा कार्यकाल है.
6
जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ का जन्म 11 नवंबर 1959 को हुआ था. जस्टिस चंद्रचूड़ की पत्नी का नाम कल्पना दास (Kalpana Das) है. कल्पना दास जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की दूसरी पत्नी हैं. वह भी पेशे से वकील हैं. उन्होंने ब्रिटिश काउंसिल के साथ काम किया है.
7
पति-पत्नी ने दो बच्चियों को गोद लिया है. दोनों स्पेशल चाइल्ड हैं. एक का नाम माही और दूसरे का नाम प्रियंका है. पहली पत्नी का नाम रश्मि था. उनकी मौत साल 2007 में कैंसर से हो गयी थी. जस्टिस चंद्रचूड़ को पहली पत्नी से दो बेटे हैं. एक का नाम अभिनव और दूसरे का नाम चिंतन है. पिता और दादा की तरह दोनों बेटे भी कानून के पेशे से ही जुड़े हैं.