Summer के लिए करनी है शॉपिंग तो दिल्ली के इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर, 100 रुपये में मिल जाएंगे एथनिक-वेस्टर्न वियर

Summer Season के लिए शॉपिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली के इन खास मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करें. यहां सस्ते दाम में बेहतरीन कपड़े मिल जाएंगे.

डीएनए हिंदीः Cheapest Summer Shopping Market In Delhi सर्दी का मौसम अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है. ऐसे में आपके फैशन का ध्यान रखते हुए आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे मार्केट के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आप गर्मियों के लिए भी शॉपिंग (Best Markets For Summer Shopping) कर सकते हैं. हालांकि, दिल्ली में वैसे तो कई ऐसे मार्केट हैं जहां पर आप शॉपिंग कर सकते हैं या फिर घूमने जा सकते हैं. यहां के कई मार्केट ऐसे हैं जो अपनी किसी न किसी खासियत की वजह से फेमस हैं. इन्हीं में से एक है दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market), यहां पर आप सस्ते दामों में बेहतरीन आउटफिट्स (Summer Outfits) खरीद सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? दिल्ली में सरोजिनी नगर मार्केट के अलावा भी कई ऐसे मार्केट हैं (Delhi Famous Market) जहां पर आप सस्ती और बजट फ्रेंडली शॉपिंग कर सकते हैं. यहां पर आपको स्टाइलिश वेस्टर्न और एथनिक वियर के अलावा एक से बढ़कर एक गर्मियों में पहने जाने वाले आउटफिट्स बेहद ही कम दामों में मिल जाएंगे. 

विनोद नगर मार्केट (Vinod Nagar Market)

गर्मियों के लिए विनोद नगर की वेडनेसडे मार्केट में आपको डेली वियर टॉप से लेकर जींस की काफी सस्ती वैरायटी देखने को मिल जाएगी. साउथ दिल्ली स्थित इस मार्केट में जाने के लिए आपको दिल्ली मेट्रो की सहायता लेनी होगी. बता दें, यहां का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन ब्लू लाइन पर स्थित लक्ष्मी नगर है. 

तिलक नगर मार्केट (Tilak Nagar Market)

तिलक नगर के मंगल बाजार में कई तरह के बढ़िया एथनिक और वेस्टर्न वियर 100 रुपये में शुरू ही जाते हैं और इनकी क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है. यहां पहुंचने के लिए आप पब्लिक व्हीकल की सहायता ले सकते हैं.  इसके अलावा ब्लू लाइन पर मौजूद तिलक नगर मेट्रो स्टेशन से भी जा सकते हैं. 

शांति निकेतन मार्केट (Shanti Niketan Market)

यहां पर आपको कम से कम दामों में कॉटन की साड़ियां और कई तरह के वेस्टर्न टॉप आसानी से मिल जाएंगे. 
दिल्ली के मयूर विहार के इस मार्केट में आने के लिए आप मेट्रो की सहायता ले सकते हैं. यहां का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन मयूर विहार का फेस 1 है और मेट्रो स्टेशन से मार्केट करीब 5 से 10 मिनट की दूरी पर है. 

Cheapest Summer Shopping Market In Delhi

किसी भी मार्केट में जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की ही सहायता लें. क्योंकि, इन मार्केट्स में काफी भीड़ होती है. ऐसी स्थिति में ट्राफिक जैम का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा अपने सामान का खास ख्याल रखें क्योंकि जल्दबाजी में भीड़ से भरी इन मार्केट्स में आपका सामान चोरी भी हो सकता है.