Gajra Style Tips: किन हेयरस्टाइल में कैसे और कौन से गजरा लगाएं, जानिए हमसे

वेडिंग के लिए तैयार होनो हो या फिर किसी और पार्टी के लिए, आपके बालों में गजरा लगते ही आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.

शादी या किसी भी फंक्शन के लिए आप कितना भी खूबसूरती से तैयार हो जाएं लेकिन जब तक आप बालों में गजरा नहीं लगाते हैं तब तक कुछ अधूरा सा लगता है.आपके लुक में उस पारम्परिक स्पर्श को जोड़ने के लिए एकदम सही है गजरे का गहना. चाहें आप कोई भी एथनिक या ट्रेडिशनल कपड़े पहनें गजरा उसमें चार चांद लगा देता है.शरार, साड़ी,हेवी सूट,लहंगा,बनारसी किसी पर भी गजरा सोने पर सुहागा का काम करता है. 

गजरा के अलग-अलग स्टाइल

आइए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएं जिनसे आप अपने सिंपल हेयरस्टाइल को गजरे से सजाकर परफेक्ट लुक दे सकती हैं और हर त्योहार, फेस्टिवल, शादी और पार्टी के लिए गॉर्जियस दिख सकती हैं

गुथे हुए बालों में गजरा

सिंपल सा जुड़ा बनाएं और उसमें गुथा हुआ गजरा लगा दें, वो गजरा किसी भी फूल से बन हुआ हो सकता है.ये आपको एथनिक लुका देगा

साउथ इंडियन लुक में गजरा

साउथ इंडियन लुक देने के लिए गजरा ज्यादा मोटा ना हो.बालों को जो भी स्टाइल देना चाहें दे दें और उसमें गजरा लगा लें. सफेद फूलों से बना गजरा इसपर ज्यादा खूबसूरत लगता है.

लड़ी वाला गजरा

हेयर स्टाइल के लिए आप बालों को खुला रखें. खुले बालों में पीछे की तरफ पिन करें और बालों की पतली लेयर्स में गजरे की पतली लड़ियां लटकाएं. इस तरह गजरे से आप खुले बालों को एक परफेक्ट स्टाइल दे सकती हैं. 
 

चोटी वाला गजरा

हेयरस्टाइल को नया लुक देने के लिए आप अपनी सिंपल सी चोटी को खूबसूरत गजरे से सजा सकती हैं. अपनी चोटी को गजरे की अलग अलग लेयर से सजाएं और बालों के ऊपरी हिस्से में भी गजरे की पतली लेयर लगाएं. ये हेयर स्टाइल आप संगीत, मेहंदी के लिए कर सकती हैं.