Diwali 2024 Rangoli Design: दिवाली पर इन खास रंगोली डिजाइन से सजाएं घर-आंगन, खूब तारीफ करेंगे मेहमान
दिवाली के मौके पर घर और आंगन को रंगोली से सजा सकते हैं. इन रंगोली डिजाइन को आप आसानी से बना सकते हैं. घरों को दीपों, फूल और आम की तोरण से सजाने के साथ ही रंगोली से खूबसूरत बना सकते हैं. चलिए आपको घर-आंगन सजाने के लिए आसान रंगोली डिजाइन के बारे में बताते हैं.
दिवाली के दिन आप जय श्री राम लिखी हुई यह धनुष बाण के डिजाइन वाली रंगोली को घर-आंगन में बना सकते हैं.
2
घर-आंगन को सजाने के लिए आप इस स्टाइलिश और खूबसूरत रंगोली डिजाइन को बना सकते हैं. यह बहुत ही खूबसूरत लगेगी और हर कोई इसकी तारीफ करेगा.
3
दीये की डिजाइन वाी हैप्पी दिवाली लिखी इस रंगोली को आप घर में बना सकते हैं. इस रंगोली में आप रंगों के साथ ही फूलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
4
घर-आंगन और दरवाजे पर दीये के शेप और डिजाइन वाली इस रंगोली को बना सकते हैं. यह रंगोली देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रही है. आप इसे आसानी से बना सकते हैं.
5
स्वास्तिक के डिजाइन वाली इस रंगोली को बनाए और बीच में चारों जगह पर दीये रखें. इससे यह और भी ज्यादा सुंदर लगेगी. इसे आसानी से बना सकते हैं.
6
फूलों के डिजाइन वाली और शुब दिवाली लिखी यह रंगोली बहुत ही सुंदर लग रही है. आप इसे घर के मेन डोर पर बना सकते हैं.