Hand Tanning Home Remedies: हाथों का कालापन दूर करने का ये है सबसे आसान तरीका, हफ्ते भर में टैनिंग हो जाएगी गायब 

Tanned Hands Home Remedies: अगर आपके हाथ धूप-प्रदूषण या अन्य कारणों से काले पड़ गए हैं तो आप इन आसान घरेलु उपायों से टैनिंग को दूर कर सकते हैं.  

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 09, 2023, 11:04 AM IST

1

दही की मदद से स्किन की टैनिंग दूर होती है. इसके लिए एक कप दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को हाथों पर लगाकर थोड़ी देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें. इसके बाद हल्के हाथों से रगड़कर इसे छुड़ा दें. हफ्ते में तीन से चार बार इस पेस्ट को लगाने से धीरे-धीरे टैनिंग दूर हो जाएगी. 

2

अगर धूप और धूल की वजह से सनबर्न हो रहा है तो इसे दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एलोवेरा जेल को लेकर हाथों पर रगड़ें और रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद अगले दिन इसे पानी से धो लें. रोजाना हाथों पर इस तरह एलोवेरा जेल लगाने से कुछ ही दिनों में टैनिंग हल्की पड़ने लगती है. 

3

नींबू का रस शरीर पर जमे गंदगी को तेजी से हटाने में मदद करता है. ऐसे में इसे हाथों की टैनिंग हटाने के लिए बिल्कुल साधारण तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए बस एक चम्मच नींबू के रस को एक कटोरी गुनगुने पानी में मिला लें और इस पानी में हाथों को डुबोएं और करीब 15 मिनट तक हाथों को उसी में डुबोएं रखें. इसके बाद हाथ निकालकर पानी से साफ कर लें. ऐसे में नींबू की मदद से त्वचा का कालापन और टैनिंग हल्की पड़ेगी और खत्म होगी. 

4

इसके लिए टमाटर के गूदे को दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को हाथों पर लगाकर छोड़ दें. इसके 15 मिनट बाद जब ये सूख जाए तो मसाज करते हुए इसे छुड़ा लें. दरअसल टमाटर और दही दोनों मिलकर टैनिंग को कम करने का काम करते हैं. इससे स्किन भी मुलायम होकर ग्लो करेगी.