Fashion Tips: स्टाइलिश और फैशनेबल दिखना है तो जरूर ट्राई करें ये आउटफिट्स, कम बजट में मिलेगा ग्लैमरस लुक

Fashion Tips: फैशनेबल और ग्लैमरस दिखने के लिए आप ये बेहतरीन आउटफिट्स चुन सकती हैं, इन्हें आप कम बजट में अपने बूटिक या टेलर से तैयार करवा सकती हैं.

डीएनए हिंदी: अक्सर लोग फैशनेबल और ग्लैमरस दिखने के लिए महंगी शॉपिंग करते हैं. लेकिन इसके लिए महंगे कपड़े की जरूरत नहीं है बल्कि जरूरी है थोड़ा-बहुत फैशन का सेंस होना (How To Dress Fashionably). अगर आप हर मौके पर कुछ नया लुक कैरी करना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही फैशन टिप्स (Fashion Tips) बता रहे हैं, जिसे फॉलो कर आप कूल और ग्लैमरस लुक पा सकती हैं. इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है.  इसके लिए बहुत ही कम बजट में बूटीक या अपने टेलर से आप इन आउटफिट्स (Best Style Tips for Women) को बनवा सकती हैं और इन्हें आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में. 

शरारा साड़ी

शरारा साड़ी फेस्टिवल के साथ-साथ ऑफिस के किसी इवेंट या शादी-ब्याह में पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. इसके लिए आप ऑर्गेन्जा फैब्रिक से इस तरह की साड़ी बूटिक वगैरह से बनवा सकती हैं. जहां किसी महंगे ब्रांड की अपेक्षा तो कम ही पैसे लगेंगे और आपको पूरा का पूरा स्टाइल भी मिल जाएगा. 

चोली, स्कर्ट और किमोनो

स्कर्ट के साथ टाई-अप चोली या शीयर सिल्क ऑर्गेन्जा प्रिटेंड किमोनो जैकेट बेहद शानदार लगते हैं. यह आप पर भी बहुत खूबसूरत लगेगा और इसे भी आप आसानी से अपने टेलर या बूटीक में डिज़ाइन करवा सकती हैं. 

लहंगा

इसके लिए आप बांधनी के येलो, लाइट ब्लू, पर्पल कलर्स ट्राय कर सकती हैं. क्योंकि इस तरह का लहंगा आप बहुत ही कम बजट में बूटीक या टेलर से बनवा सकती हैं. 

कुर्ता-शरारा

इसके अलावा आप कुर्ते को शरारा के साथ पेयर कर सकती हैं. ये आपको भले ही आपको यूनिक और स्टाइलिश न लगे लेकिन पहनने के बाद हर कोई आपको नोटिस जरूर करेगा. 

जंपसूट साड़ी

यह बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश आउटफिट है, ऐसे में आप भी इस बार शादी-ब्याह, फेस्टिवल या कॉकटेल पार्टी में आप कुछ ऐसा आउटफिट ट्राय कर सकती हैं. बूटीक से इस तरह के आउटफिट्स भी कम बजट में रेडी करवाए जा सकता है.