शरारा साड़ी फेस्टिवल के साथ-साथ ऑफिस के किसी इवेंट या शादी-ब्याह में पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. इसके लिए आप ऑर्गेन्जा फैब्रिक से इस तरह की साड़ी बूटिक वगैरह से बनवा सकती हैं. जहां किसी महंगे ब्रांड की अपेक्षा तो कम ही पैसे लगेंगे और आपको पूरा का पूरा स्टाइल भी मिल जाएगा.
2
स्कर्ट के साथ टाई-अप चोली या शीयर सिल्क ऑर्गेन्जा प्रिटेंड किमोनो जैकेट बेहद शानदार लगते हैं. यह आप पर भी बहुत खूबसूरत लगेगा और इसे भी आप आसानी से अपने टेलर या बूटीक में डिज़ाइन करवा सकती हैं.
3
इसके लिए आप बांधनी के येलो, लाइट ब्लू, पर्पल कलर्स ट्राय कर सकती हैं. क्योंकि इस तरह का लहंगा आप बहुत ही कम बजट में बूटीक या टेलर से बनवा सकती हैं.
4
इसके अलावा आप कुर्ते को शरारा के साथ पेयर कर सकती हैं. ये आपको भले ही आपको यूनिक और स्टाइलिश न लगे लेकिन पहनने के बाद हर कोई आपको नोटिस जरूर करेगा.
5
यह बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश आउटफिट है, ऐसे में आप भी इस बार शादी-ब्याह, फेस्टिवल या कॉकटेल पार्टी में आप कुछ ऐसा आउटफिट ट्राय कर सकती हैं. बूटीक से इस तरह के आउटफिट्स भी कम बजट में रेडी करवाए जा सकता है.