Father's Days पर पापा को ​दीजिए ये स्मार्ट गैजेट्स, ये हैं 5 हजार से कम में आने वाले गिफ्ट्स की List

फादर्स डे पर अगर आप अपने पापा को कुछ खास उपहार देने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये खबर खास होगी.

फादर्स डे पर अगर आप अपने पापा को कुछ खास उपहार देने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये खबर खास होगी.
 

पापा को दें फादर्स डे पर ये खास सरप्राइज

फादर्स डे पर अगर आप अपने पापा को कुछ खास उपहार देने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये खबर खास होगी.

फादर्स डे पर पापा को ​दीजिए ये स्मार्ट गिफ्ट्स

19 जून को फादर्स डे मनाया जाना है और अगर आप अभी तक ये डिसाइड नहीं कर सकें हैं कि क्या सरप्राइज दें तो आप यहां सेकुछ स्मार्ट गिफ्ट्स आइडियाज ले सकते हैं.तो चलिए आपको बताएं कि अंडर 5 हजार में कौन से ऐसे गिफ्ट्स आप पापा को दें जो उनके बहुत काम आएंगी.

ये हैं 5 हजार से कम में आने उपहारों की लिस्ट

फादर्स डे पर पापा की सेहत के साथ उनकी जरूरत पर आप फोकस कर सकते हैं. कोविड जैसी महामारी और बढती उम्र के साथ तमाम बीमारियों के खतरे को देखते हुए आपके ​लिए कई गिफ्ट्स आइडिया हो सकते हैं. स्मार्ट बैंड, टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स, और बहुत कुछ जैसे कई विकल्प देख सकते हैं। तो चलिए आपको  5,000 रुपये से 1,000 रुपये तक में आने वाले उपहारों के बारे में बताएं.
 

5,000 रुपये से कम के स्मार्ट बैंड

Xiaomi और OnePlus जैसे ब्रांड 5,000 रुपये से कम के फिटनेस बैंड दे रहे हैं. मी स्मार्ट बैंड 6: 3,499 रुपये, वनप्लस बैंड: 1,599 रुपये, रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो स्पोर्ट्स वॉच: 3,999 रुपये तक में आपको मिल सकता है.स्मार्टवॉच भी आप दे सकते है.शोर और boAt कुछ वार्च इस श्रेणी में बेस्ट हैं.
NoiseFit Evolve 2: Rs 3,799 और boAt Watch Xtend: Rs 2,999 तक में आ सकती है.

5,000 रुपये से कम के TWS ईयरबड्स

कई स्मार्टफोन अब बिना ईयरबड के आते हैं, और स्वाभाविक रूप से, ईरयबड की जरूर होती ही है. ऐस में आप एक अच्छी जोड़ी इरयबड अपने पापा को उपहार में दे सकते हैं. नॉर्ड बड्स और नॉर्ड सीई 2 लाइट के साथ, वनप्लस के ईयरबड भी बेस्ट हैं.

5,000 रुपये से कम के स्मार्ट डिवाइस

फादर्स डे पर अमेज़न और लेनोवो के कई स्मार्ट स्पीकर डिवाइस आपके बजट में आ सकते हैं. ये स्मार्ट स्पीकर वॉयस कमांड से काम करते हैं. इको डॉट (चौथा जेनरेशन): 2,999 रुपये-फायर टीवी स्टिक (थर्ड जेनरेशन) 3,999 रुपये-लेनोवो स्मार्ट क्लॉक एसेंशियल विथ एलेक्सा बिल्ट-इन: 4,999 रुप तक आसानी से मिल जाएगा.
 

स्मार्ट लाइट्स दे उपहार

फादर्स डे उपहार के लिए आप स्मार्ट लाइट्स को भी शामिल कर सकते हैं. इसे स्मार्टफोन से ही कंट्रोल किया जा सकेगा.ये 1,000 रुपये से कम में मौजूद है. Zunpulse वाई-फाई-सक्षम 10W मल्टी-कलर लाइट (दो का पैक), 799 रुपये -Realme LED Wi-Fi स्मार्ट बल्ब 12W स्मार्ट बल्ब 949 रुपये, Mi LED B22 कलर 9 W स्मार्ट बल्ब: 799 रुपये तक में मौजूद है.
 

हेल्थ गैजेट है बेस्ट आप्शन

यदि आपके पास 5,000 रुपये से अधिक का बजट है, तो आप कुछ हेल्थ चेकअप उपकरण या मसाजर आदि उपाहर में दे सकते हैं. हाइपरस्फीयर मिनी मसाज बॉल को 6,999 रुपये में भी ले सकते हैं। पाठक योगीफाई जेन 2 भी देख सकते हैं, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है. इसके अलावा आप बीपी मशीर, शुगर टेस्टिंग मशीन आदि भी दे सकते हैं.