G20 Summit 2023: बनारसी साड़ी से लहंगे तक, G20 डिनर में देसी अंदाज में दिखीं विदेशी मेहमानों की पत्नियां
G20 Summit 2023: दिल्ली के भारत मंडपम में शनिवार को विदेशी मेहमानों के लिए डिनर रखा गया, इस डिनर के दौरान विदेशी मेहमान खास लुक में नजर आए. यहां देखें तस्वीरें...
राष्ट्रपति की ओर से आयोजित जी20 डिनर में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पत्नी युको किशिदा बनारसी साड़ी में नजर आईं. बता दें कि उन्होंने इस साड़ी लुक के लिए सिंपल बन हेयर स्टाइल चुना था और सिल्वर हैंड बैग कैरी किया था.
2
इस डिनर में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ अपनी पत्नी कोबिता के साथ भारत मंडपम पहुंचे, जहां उनकी पत्नी कोबिता रामडानी भी खूबसूरत साड़ी में नजर आईं. उन्होंने इस स्पेशल डिनर के लिए ऑफ व्हाइट शेड साड़ी चुनी थी.
3
इसके अलावा इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और उनकी पत्नी इरियाना जोको विडोडो भी शानदार अंदाज में जी20 डिनर में पहुंची. जहां उनकी पत्नी पारंपरिक भारतीय कुर्ते में नजर आईं. उनका ये लुक बहुत ही खास लग रहा था.
4
जी20 डिनर में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी शिरकत की, जहां मूर्ति खास तरह का लहंगा पहना था. उनका ये लुक काफी यूनिक और खास लग रहा था.
5
इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के डिनर में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की एमडी क्रिस्टालिना जॉर्जीवा भारतीय रंग में रंगी नजर आईं. जहां क्रिस्टालिना जॉर्जीवा सलवार-सूट पहनकर पहुंचीं और उनका ये लुक बेहद खास लग रहा था.