trendingPhotosDetailhindi4051288

Happy B'Day PM Modi : चाय के साथ पोहा बनाने में भी मास्टर रहे हैं नरेंद्र मोदी, RSS में ऐसी थी दिनचर्या

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) चाय ही नहीं, पोहा भी बहुत अच्छा बनाते रहे हैं. आरएसएस की अहमदाबाद शाखा में वह सबके लिए कभी नाश्ता भी बनाया करते थे.

डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बताते  हैं कि वह चाय बनाया करते थे लेकिन शायद ही आपको पता होगा कि आरएसएस की शाखा में रहते हुए वह न केवल साफ-सफाई करते थे बल्कि सबके लिए वहां नाश्ता भी बनाते थे. कैसी थी उनकी शाखा में उस समय दिनचर्या, चलिए जानें.

1.आरएसएस के सेवाकार्य से जुड़े थे कभी PM

आरएसएस के सेवाकार्य से जुड़े थे कभी PM
1/6


यह बात खुद पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में बताई थी कि चाय ही नहीं, वह पोहा भी खूब अच्छा बना लेते हैं. तो चलिए आपको बताएं कि पीएम मोदी जब आरएसएस के सेवाकार्य से जुड़े थे तो उनकी वहां दिनचर्या क्या थी. 



2.रोज सुबह वह साढे़ चार बजे भोर में जाग जाते थे PM

रोज सुबह वह साढे़ चार बजे भोर में जाग जाते थे PM
2/6

बता दें कि एक इंटरव्यू में पीमए ने बताया था कि जब वह अहमदाबाद कांकरिया मणिनगर डॉक्टर हेरा गवार भवन में थे तब वहां वह सफाई ही नहीं, नाश्ते बनाने का काम भी करते थे. रोज सुबह वह साढे़ चार बजे भोर में जाग जाते थे और दफ्तर में झाडू़.पोछा गाते थे.



3.सबको खुद जागाते थे

सबको खुद जागाते थे
3/6

पीएम मोदी का कहना था कि वह जब सफाई कर लेते थे तब शाखा के लोगों को जगाते थे और उसके बाद वह रोज प्रातःस्मरण करते थे और उसके बाद शाखा के लिए रवाना होते थे. 



4.पीएम मोदी सबके लिए नाश्ता बनाते थे

पीएम मोदी सबके लिए नाश्ता बनाते थे
4/6

शाखा जाकर पीएम मोदी सबके लिए नाश्ता बनाते थे और नाश्ते में उनके हाथ का बना पोहा और चाय सभी को बेहद पसंद था. पीएम मोदी ने बताया था कि सबको नश्ता कराने के बाद वह नाश्ता करके खुद 10 बजे नहा-धोकर शाखा में डाक पढ़ने बैठ जाते थे. 
 



5.उपवास भी रहना पड़ा था

उपवास भी रहना पड़ा था
5/6

नरेंद्र मोदी अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि कई बार काम में देरी पर वह किसी के घर खाने के लिए चले जाते थे और अगर वहां खाना न बचा हो तो अपने लिए कभी खाना नहीं बनवाते थे. उस दिन व उपवास रख लेते थे. 



6.खुद बनाते थे खिचड़ी

खुद बनाते थे खिचड़ी
6/6

उन्होंने बताया था कि कई बार जब वह देर रात अपने कमरे पर पहुंचते थे तो समय कम होने पर खिचड़ी बनाकर खाया करते थे और उनके हाथ की खिचड़ी भी बहुत स्वादिष्ट होती है.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी

 



LIVE COVERAGE