Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज पर आपके श्रृंगार में चार चांद लगा देंगे ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइंस
Hartalika Teej 2022 Mehndi Design: हरतालिका तीज 30 अगस्त को है और इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. इस दिन सोलह श्रृंगार कर हाथों में मेहंदी रचाने का रिवाज है. तो चलिए आपको हरतालिका तीज पर कुछ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन की तस्वीरे दिखाएं जिससे आप आइडिया ले सकती हैं.
ब्राइडल मेहंदी ऐसी कई महिलाएं होती है जो करवाचौथ पर दुल्हन की तरह सजती और संवरती है ऐसे में यह दुल्हन मेहंदी उनके लुक में और भी चारचांद लगा देगी.आपको भरे हाथों वाली मेहंदी लगाना पसंद हैं तो आप ब्राइडल वाली मेहंदी की डिज़ाइन लगा सकती हैं. यह हाथों में बेहद रजती हैं.
2
क्रिस-क्रॉस मेहंदी बहुत सी महिलाएं होती हैं जो मंडी लगाते वक्त ज्यादा देर तक बैठ नहीं पाती है. ऐसे में अगर आप कम समय में बेहद अच्छी और भरी भरी मेहंदी लगाना चाहती हैं तो आप क्रिस-क्रॉस मेहंदी लगाएं.
3
बेल मेहंदी ऐसी बहुत सी महिलाये है जनके पास समय की कमी होती है. तो वह महिलाएं अपने हाथों में बेल डिज़ाइन वाली मेहंदी लगा सकती हैं. यह दिखने में जितनी सिंपल होती हैं उतनी ही खूबसूरत भी होती हैं.
4
ट्रेडिशनल मेहंदी जिन महिलों को ट्रेडशनल लुक में तैयार होना काफी पसंद है वो महिलाएं करवाचौथ के मौके पर ट्रेडिशनल वाली मेहंदी डिज़ाइन लगा सकते है. यह आपको ट्रेडिशनल लुक को और भी बेहतर लुक देगी. यह भी पढ़ें ‘करवाचौथ’ पर गलती से भी न करें ये काम, निष्फल हो जाएगा व्रत
5
अरेबिक मेहंदी सभी महिलाओं कीमेहंदी को लेकर अलग-अलग तरह की पसंद होती है. जिन महिलाओं को भरे हाथ वाली मेहंदी लगाना पसंद नहीं होता वह महिलाएं अरेबिक डिज़ाइन वाली मेहंदी लगा सकती हैं. यह सिम्पल और अच्छी दिखती है.