Hichki Rokne Ki Home Remedies: क्यों आती है लगातार हिचकी, ऐसे तुरंत कर सकते हैं बंद

Hichki- लगातार आ रही है हिचकी तो नींबू और शहद लें, काली मिर्च पाउडर, चीनी का पानी पी लें, इस तरह के घरेलू उपाय अपनाएं, कारण भी जान लें

डीएनए हिंदी: Hichki Rokne ke Gharelu Nuskhe- कई बार हमें हिचकी आती है तो हम उसे किसी की याद समझकर रुक जाते हैं, लेकिन कई बार वो हिचकी रुकती ही नहीं है. पानी भी पी लेते हैं लेकिन हिचकी रुकने का नाम ही नहीं लेती है. दरअसल,हमें समझ नहीं आता है कि इसके पीछे कोई मेडिकल कारण भी हो सकता है. अगर आपको लगातार हिचकी आती रहे तो आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं (Home Remedies). कई बार उंगलियों को मुंह में डालने से भी हिचकी बंद हो जाती है, अपने घुटनों को छाती तक लाएं, एक चम्मच पीनट बटर खाएं और गर्दन पर आइस बैग रखें उससे भी हिच

डायफ्रॉम के सिकुड़ने पर आती है हिचकी

मेडिकल साइंस के मुताबिक डायफ्रॉम के सिकुड़ने पर हिचकी आती है.ऐसे में जब कभी हिचकी आए तो अपनी सांसों को रोककर रखें, थोड़ी देर बाद फेफड़े में कार्बन डाइऑक्साइड भर जाएगा और डायफ्रॉम उसे निकालने का काम करेगा. डायफ्रॉम जैसे ही एक्टिव होगा हिचकी आनी बंद हो जाएगी. डायफ्राम छाती की नली को पेट की नली से अलग करने वाली एक मांसपेशी है.

चीनी खा लें 

जैसे ही ज्यादा हिचकी आने लगे तो तुरंत चीनी खा लें, या तो फिर चीनी को पानी में मिलाकर पानी पी लें, इससे हिचकी आना बंद हो जाएगी 
 

चॉकलेट पाउडर

हिचकी आने लगे तो एक चम्मच चॉकलेट पाउडर खा लें. इसे खाने से हिचकी तुरंत ठीक हो जाएगी.

काली मिर्च

हिचकी आने लगे तो काली मिर्च चीनी के साथ मुंह में रखकर चबाएं. कुछ देर तक उसका रस चूसते रहें. ज्यादा तीखा लगने पर पानी पी सकते हैं. ऐसा करने से हिचकी बंद हो जाएगी.

नींबू और शहद का सेवन

हिचकी रोकने में नींबू और शहद भी कारगर होता है. एक चम्मच नींबू का रस निकालें और उसमें शहद मिलाएं और फिर उसे पी जाएं. इससे हिचकी बंद हो जाएगी.