Holi Skin Care Tips: होली के रंगों से स्किन पर होने वाली रैशेज-जलन दूर करेंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, मिनटों में एलर्जी से मिलेगा छुटकारा

Holi Skin Care Tips: अगर होली खेलने के बाद रंगों की वजह से स्किन एलर्जी हो जाए या फिर त्वचा पर रैशेज या जलन होने लगे तो तुरंत ये घरेलू नुस्खे अपनाएं. 

डीएनए हिंदी: इस बार होली का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन लोगों में इसका खुमार अभी से चढ़ गया है. इसके लिए कई लोग होली पार्टी की तैयारी में जुटे हैं वहीं कुछ लोग रंगों की खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन होली के मौके पर बाजार में मिलने वाले इन केमिकल युक्त रंगों की वजह से कई लोगों को स्किन एलर्जी (Skin Allergy) की समस्या हो जाती है. ऐसी स्थिति में इन रंगों की वजह से स्किन पर रैश, जलन, खुजली (Holi Skin Care Tips) आदि की समस्‍याएं होने लगती हैं.  अगर आपको भी होली के रंगों से स्किन एलर्जी हो (Holi Color Skin Allergy) जाती है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आसानी से स्किन एलर्जी की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है, तो आइए जानते हैं इन (Color Skin Allergy Home Remedy)असरदार घरेलू उपायों के बारे में. 

दही 

स्किन को एलर्जी से बचाने के लिए आप त्‍वचा पर दही का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि दही स्किन को नरिश करने के साथ साथ एलर्जी से बचाने में मदद करेगा. इसमें आप बेसन, पिसा दाल पाउडर का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा अगर स्किन पर जलन हो रही हो तो होली खेलने के बाद पूरे शरीर पर दही लगाकर कुछ देर सूखने दें और फिर पानी से धो लें.

घी

अगर होली खेलने के दौरान आपकी स्किन पर किसी तरह की समस्‍या हो या जलन महसूस हो तो तुरंत उस जगह को धो लें और त्‍वचा पर गाय का घी लगाकर मालिश कर लें. ऐसा करने से कुछ ही देर में स्किन की समस्‍या शांत हो जाएगी. 

नारियल का तेल 

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो होली खेलने से पहले त्वचा पर कोकोनट ऑयल जरूर लगाएं. इससे स्किन पर  कैमिकल वाले रंगों का प्रभाव कम पड़ेगा और ये स्किन के पहली सतह पर एक लेयर बना देगी और इससे एलर्जी की संभावना भी कम होगी.

बेसन 

इसके लिए सबसे पहले पानी और बेसन का घोल बना लें और होली खेलने के बाद इसकी मदद से स्किन के रंगों को निकालें. एक कटोरी में 4 चम्‍मच बेसन, एक चम्‍मद हल्‍दी और पानी मिलाकर इसे बना सकते हैं. इसके अलावा अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसमें नारियल या सरसों तेल भी मिलाकर लगा सकते हैं. इससे रंग बिना नुकसान पहुंचाए आसानी से निकल जाएंगे.

एलोवेरा

एलोवेरा जेल हर तरह की स्किन एलर्जी से हमें प्रोटेक्‍ट कर सकता है. क्योंकि, एलोवेरा में मौजूद एंटी एलर्जी, एंटी बैक्‍टीरियल गुण स्किन को संक्रमण या रैश आदि से बचाते हैं. लेकिन अगर एलर्जी कंट्रोल में नहीं हो रही हो तो तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें.