बेकिंग सोडा के साथ सेब के सिरके का इस्तेमाल कर अंडरआर्म्स की स्किन को साफ और उजला बनाया जा सकता है. इसके लिए एक चम्मच विनेगर में बेकिंग सोडा की उचित मात्रा मिलाकर गाढ़ा सा पेस्ट बना लें और इस मिश्रण को अंडरआर्म्स में लगाकर कुछ देर रखें फिर पानी से धो लें. नियमित रूप से प्रयोग करने पर अंडरआर्म्स का कालापन पूरी तरह से दूर हो जाएगा.
2
बेसन अंडरआर्म्स के नीचे की स्किन का कालापन दूर करने में मदद करता है. इसके लिए बेसन, दही और नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे अंडरआर्म्स के नीचे लगाएं. फिर इसे आधे घंटे तक छोड़ दें और पानी से धो लें. इससे कुछ ही दिनों में निखार साफ नज़र आने लगेगा.
3
नींबू तथा चीनी का स्क्रब अंडरआर्म्स के नीचे की स्किन का कालापन दूर करने में मदद करता है. इसके लिए नींबू और चीनी से अंडरआर्म्स में 15 मिनट तक स्क्रब करें. इससे अंडरआर्म्स की ऊपरी परत में जमी गंदगी साफ हो जाएगी.
4
नहाने से पहले नींबू के स्लाइस से अंडरआर्म्स की स्किन को घिसें और इसके बाद मॉइस्चराइजर लगाएं. बता दें नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है जो अंडरआर्म्स का रंग हल्का कर देता है.
5
गुलाब जल के साथ चंदन का पेस्ट बनाएं और इसे अंडरआर्म्स पर लगाएं. फिर कुछ देर बाद इसे वॉश करें. गुलाब जल स्किन को ठंडा करेगा और चंदन अंडरआर्म्स की स्किन का रंग साफ करेगा.