मच्छरों का नामोनिशान मिटा देंगे ये घरेलू उपाय, ये हैं इफेक्टिव नेचुरल Mosquitoe रिप्लेसमेंट
मच्छरों को मारने के लिए आने वाले रिप्लेसमेंट कई बार असरदार नहीं होते या इनके शरीर पर नुकसान भी खूब होते हैं लेकिन कुछ नेचुरल तरीके से आप मच्छरों का आसानी से सफाया कर सकते हैं.
डीएनए हिंदी: घर ही नहीं, बाहर निकलने पर भी मच्छरों के डंग जीने नहीं देते है.सिर के ऊपर मंडराते ये मच्छर कभी मुंह में तो कभी काटकर स्किन को लाल कर देते हैं. बाजार से मिलने वाले मॉस्किटो रिप्लेसमेंट के आसपास ही मच्छर मंडराते नजर आते हैं. ऊपर से इनके हानिकारक प्रभाव भी कम नहीं.
2
मिंट यानी पुदीने की खूशबू आपको भले अच्छी लगती हो लेकिन ये मच्छरों को बिलकुल पंसद नहीं. मिंट ऑयल को आप घर के कोने-कोने में डाल दें. या चाहें तो इसे डिफ्यूजर में पानी के साथ मिलाकर डाल दें. जब कि इसकी खुशबू रहेगी मच्छर नजर नहीं आएंगे.
3
इस तेल की खुशबू भी जबरदस्त होती है और ये एंटीसेप्टिक, एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरा होता है. ये प्रभावी कीट नाशक भी है. इसकी तीव्र सुगंध मच्छरों को दूर रखती है. यही नहीं मच्छर के काटने पर इस तेल को लगाने से खुजली भी ठीक होती है. टी ट्री एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें पानी में मिला दें या इसका स्प्रे कर दें.
4
दालचीनी या दालचीनी के तेल को मच्छरों के लार्वा को मारने का काम करता है. एक कटोरी पानी में इसे डाल कर स्प्रे करें या इसे डिफ्यूजर में डाल दें. ये मूड बूस्टर होने के साथ ही मच्छरों का दुश्मन भी है.
5
नींबू नीलगिरी का तेल मच्छर भगाने में एक प्रभावी उपाय है. इसके लिए 10 भाग सूरजमुखी के तेल या विच हेज़ल में एक भाग नींबू नीलगिरी का तेल मिलाएं और मिश्रण को घर या बगीचे के आसपास कहीं भी रखें.
6
लैवेंडर ऑयल भी सबसे प्रभावी प्राकृतिक मच्छर भगाने वालों में से एक है. लैवेंडर में एनाल्जेसिक, एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो मच्छरों द्वारा काटे जाने के बाद त्वचा को शांत और शांत करते हैं. आप अपने लॉन, या घर में पानी के साथ एक छोटे कटोरे में कुछ बूंद लैवेंडर ऑयल डालकर रख दें. इसे स्प्रे में डालकर छड़का भी जा सकता है.