Skin Care Tips: चेहरे के जिद्दी झाइयों से हो गए हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, काले दाग-धब्बे हफ्ते भर में हो जाएंगे गायब

Skin Care Tips: अगर आप झाइयों की समस्या से परेशान हैं, तो इन आसान घरेलू उपायों को जरूर अपनाएं. हफ्ते भर में इसका असर नजर आने लगेगा. 

डीएनए हिंदी: Home Remedies For Pigmentation- अक्सर धूप, चेहरे पर ड्राइनेस (Dryness) का जरूरत से ज्यादा बढ़ जाना, केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, हार्मोनल इंबैलेंस या फिर त्वचा की जरूरत के (Skin Care Tips) हिसाब से स्किन केयर प्रोडक्ट्स न लगाने की वजह से कई तरह की स्किन से जुड़ी समस्याएं पैदा होने लगती हैं. इसके अलावा पिग्मेंटेशन, हाइपरपिग्मेंटेशन या झाइयों की वजह से चेहरे पर काले धब्बे नजर आने लगते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू (Home Remedies) उपायों के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से झाइयों को हल्का किया जा सकता है. ये आसान घरेलू नुस्खे वाकई में स्किन पर अच्छा असर दिखाते हैं. 

Aloe Vera

एलोवेरा के इस्तेमाल से झाइयों को हल्का किया जा सकता है. दरअसल इसमें अलोइन पाया जाता है जो पिग्मेंटेशन को कम करने में बेहद असरदार होता है. इसके अलावा, ताजा एलेवेरा एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जो स्किन पर जरूरत से ज्यादा बन रहे मेलानिन (Melanin) की सेल्स को हटाने में मदद करता है. इसलिए इसे रोजाना चेहरा धोने के बाद जरूर लगाएं.

दही या दूध 

दही और दूध दोनो में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की डेड स्किन सेल्स को हटाता है और दाग-धब्बों (Dark Spots) की छुट्टी कर देता है. दही या दूध के इस्तेमाल के लिए इसे रूई में लेकर झाइयों पर लगाएं और कुछ देर रखने के बाद धो लें. दिन में 2 बार इस प्रक्रिया को दोहराने से अच्छा असर दिखने लगेगा. 

Turmeric

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन मेलानिन के प्रोडक्शन को रोकने का काम करती है. दरअसल, मेलानिन के जरूरत से ज्यादा बनने पर ही त्वचा पर झाइयां होने लगती हैं. ऐसे में इससे निजात पाने के लिए एक कटोरी में बेसन, हल्दी और गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के बाद धो लें. हर दूसरे दिन इस पेस्ट के इस्तेमाल से झाइयों की समस्या दूर होगी. 

Potato

पिग्मेंटेशन को दूर करने के लिए आलू के ब्लीचिंग गुण भी बेहद असरदार साबित होते हैं. दरअसल, आलू में पाए जाने वाला नेचुरल ब्लीच, झाइयों, दाग-धब्बों, टैनिंग और मैल को कम करता है. इसके लिए एक कटोरी में आलू का रस निकाल लें और इस रस में रूई डुबाकर चेहरे की झाइयों पर लगाएं और कुछ देर बाद इसे धो लें.