Gum Pain Home Remedies: अगर मसूड़ों में है दर्द या फिर निकल रहा खून तो kitchen की इन चीजों से मिलेगी राहत

Gum Pain and Bleeding के लिए कुछ घरेलू चीजें हैं जिसके इस्तेमाल से आपको तुरंत मसूड़ों के दर्द में राहत मिलेगी और खून गिरना भी बंद जाएगा.

| Updated: Jul 20, 2022, 04:42 PM IST

1

मसूड़ों से दुर्गंध आने का मतलब है उनमें कहीं वैक्टेरिया का आक्रमण हुआ है. कभी अचानक अगर ऐसा होता है तो आपको डॉक्टर के पास जाने से पहले कुछ घरेलू उपाय आजमाने चाहिए इससे आपको तुरंत राहत मिलेगा.

2

स्वांस से जुड़ी समस्या की वजह से भी मसूड़ों में दर्द होता है 
जब आपका मुंह पूरी तरह से साफ नहीं होगा या फिर उसमें कुछ अटका होगा तो मसूड़ों में दर्द होगा 
मुंह में फ्लाक और कैलकुलस में बैक्टीरिया दांतों पर मौजूद रहते हैं और मसूड़ों को संक्रमित कर देते हैं 
धुम्रपान करने या तम्बाकू का सेवन मसूड़ों खराब कर देता है
मधुमेह के कारण रक्त प्रवाह और मसूड़ों की स्वास्थ्य क्षमता को क्षति पहुंचती है
दौरा रोकने के दवाई जैसी दवाएं मसूड़ों के रोग को बढ़ाती हैं
कैंसर और कैंसर के उपचार से व्यक्ति में संक्रमण होने की सम्भावनाएं अधिक हो सकती हैं और मसूड़ों की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।

3

फिटकरी के पानी से मुंह में गरारे करें और देखिए कैसे तुरंत दर्द गायब हो जाता है, खून निकलना भी बंद हो जाएगा  

4

एक ग्लास पानी में दो से तीन चुटकी हींग और सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह उबालें. जब यह पानी गुनगुना हो जाए तो इससे कुल्ला करें. कुल्ला करते वक्त पानी मुंह में लेकर कुछ देर तक रखें ताकि औषधियों गुणों का असर दांत और मसूड़ें पर हो सके.
 

5

दांत या फिर मसूड़े में होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के लिए लौंग एक बेहतर उपाय है. बता दें कि मसूड़े में जैसे ही दर्द शुरू मुंह में लौंग रख लें. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा. दरअसल लौंग में एंटी बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं जो मुंह के अंदर मौजूद कीड़े को मारने का काम करता है.

6

हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं, ऐसे में हल्दी के इस्तेमाल से दांत और मसूड़ों में छिपे वैक्टेरिया मर जाते हैं और दर्द में  राहत मिलती है.