Hair Care Tips: ये कुछ घरेलू उपाय कम कर देंगे बालों का झड़ना,आएंगे नए बाल भी, जानिए कैसे लगाएं

Hair Care Tips: Monsoon में बालों का ड्राई होना, झड़ना बहुत आम समस्या है, ऐसे में आप कितनी दवा खा लें कोई फायदा नहीं है. इन कुछ घरेलू नुस्खों से आपके बालों का झड़ना कम होगा, नए बाल आएंगे और ग्रोथ भी होगी. जानिए कैसे किन चीजों को लगाएं

| Updated: Aug 17, 2022, 10:15 AM IST

1

अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान हैं तो हम आपको कुछ घरेलू और आयुर्वेद के उपाय बताएंगे जिससे आपके बाल फिर से जानभरे और शाइनी हो जाएंगे, बालों का झड़ना तो बंद होगा ही साथ ही नए बाल भी निकल आएंगे. ये बहुत ही आसान और घरेलू उपाय हैं जिसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है 

2

तनाव लेना, अनहेल्दी डाइट, Liver में समस्या
केमोथैरेपी या रेडियोथैरेपी की वजह से बाल झड़ने लगते हैं
स्टेरॉयड का नियमित सेवन की वजह से बाल का झड़ना शुरू हो जाता है
दवाइयों के हानिकारक प्रभाव 
हार्मोन स्तर में बदलाव, अधिकतर महिलाओं में शिशु को जन्म देने के बाद इस तरह की समस्या होती है
लंबी बीमारी, सर्जरी, गंभीर संक्रमण, शारीरिक तनाव और इंफेक्शन 
कई बार लाइफ स्टाइल की वजह से भी ऐसा होता है 

3

प्याज का रस लगाने से बाल झड़ना कम होता है, हालांकि इससे स्मेल काफी आती है लेकिन अगर एक प्याज को पीस लें और उससे जो रस निकले उसे बालों में लगाएं तो बालों का झड़ना जल्दी ही कम हो जाता है 

4

नीम और एलोवेरा ये दोनों ही बालों के लिए रामबाण है, वैसे तो आयुर्वेद की कई चीजें बालों का झड़ना रोककर नए बाल आने में मदद करतिी हैं. आप चाहें तो नीम के पानी से नहा सकती हैं और एलोवेरा के जेल को बालों में लगा सकती हैं 
 

5

आप सभी को पता है कि अंडा बालों के लिए कितना अच्छा है, एक कटोरी में दो अंडे फेंट लें और फिर ऊंगलियों से बालों की जड़ों में लगाएं, क्योंकि बाल जड़ से ही ज्यादा कमजोर होकर टूटते हैं,ऐसे में हफ्ते में दो बार ऐसा करने से नए बाल आ जाएंगे. इससे बाल शाइन भी करते हैं 
 

6

नारियल के दूध को निकालना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन यह बालों के लिए बहुत ही बेहतर है. नारियल को पीस लें और फिर निचोड़कर दूध निकालें और जड़ों में लगाएं, इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है 

7

बादाम का तेल बालों के लिए सबसे बेस्ट है, आप चाहें तो बादाम खा भी सकते हैं, इससे भी बहुत फायदा मिलेगा, वैसा बादाम तेल लगाने से आपके बालों का झड़ना बंद हो जाएगा