Make UP Tips: होठों को लालिमा देने वाली Lipstick में कहां से आता है रंग, जानें पूरी प्रक्रिया
आजकल लगभग हर महिला मेकअप में लिपस्टिक का इस्तेमाल जरूर करती है.
अनामिका मिश्रा | Updated: Sep 27, 2024, 10:50 AM IST
महिलाओं के पास कोई प्रोडक्ट मिले न मिले लेकिन लिपस्टिक हर महिला के पास जरूर मिल जाती है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है किलिपस्टिक के रंग कैसे बनते हैं.
इसे बनाने के लिए तेल, मोम, फ्रैग्रेंस, पिगमेंट्स और ग्लॉस आदि का इस्तेमाल होता है.
ये सभी चीजें लिपस्टिक को रंग, चमक और खुशबू देती हैं. लिपस्टिक बनाने में सबसे पहले पिगमेंट की मिक्सिंग की जाती है.
पिगमेंट को तेल के साथ 2:1 के अनुपात में मिलाकर अलग-अलग शेड्स बनाए जाते हैं.
लिपस्टिक को लंबे समय तक रखने के लिए उसमें अल्कोहल और प्रिजर्वेटिव्स मिलाए जाते हैं.