Make UP Tips: होठों को लालिमा देने वाली Lipstick में कहां से आता है रंग, जानें पूरी प्रक्रिया

आजकल लगभग हर महिला मेकअप में लिपस्टिक का इस्तेमाल जरूर करती है.

अनामिका मिश्रा | Updated: Sep 27, 2024, 10:50 AM IST

1

महिलाओं के पास कोई प्रोडक्ट मिले न मिले लेकिन लिपस्टिक हर महिला के पास जरूर मिल जाती है. 

2

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है किलिपस्टिक के रंग कैसे बनते हैं.  
 

3

इसे बनाने के लिए तेल, मोम, फ्रैग्रेंस, पिगमेंट्स और ग्लॉस आदि का इस्तेमाल होता है. 
 

4

ये सभी चीजें लिपस्टिक को रंग, चमक और खुशबू देती हैं. लिपस्टिक बनाने में सबसे पहले पिगमेंट की मिक्सिंग की जाती है. 
 

5

पिगमेंट को तेल के साथ 2:1 के अनुपात में मिलाकर अलग-अलग शेड्स बनाए जाते हैं.  
 

6

लिपस्टिक को लंबे समय तक रखने के लिए उसमें अल्कोहल और प्रिजर्वेटिव्स मिलाए जाते हैं.