Dark Circles Removal Tips: जिद्दी डार्क सर्कल्स को दूर कर देंगे ये 5 टिप्स, पहले इस्तेमाल से ही दिखेगा असर

 आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स एक आम समस्या बन गई है. यह नींद पूरी न होने की वजह से हो सकती है. डार्क सर्कल्स की वजह से चेहरे की सुंदरता कम होती है. अगर आप भी जिद्दी डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो इन्हें हटाने के लिए यहां बताएं इन उपायों को आजमा सकते हैं.

Aman Maheshwari | Updated: Nov 07, 2024, 11:47 AM IST

1

खीरे के टुकड़े को काटकर आंखों के ऊपर रखने से आंखों को ठंडक मिलती है. खीरे को 10-15 मिनट तक आंखों पर और डार्क सर्कल्स पर रखें. इसे काले घेरों से छुटकारा मिलेगा.

2

आलू का रस निकाल इसे कॉटन की मदद से आंखों के नीचे लगाएं. इसमें मौजूद गुण स्किन के लिए लाभकारी होते हैं. इसका इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल दूर होते हैं.

3

टी बैग्स में कैफीन होता है इसके साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. ठंडे टी बैग्स को आंखों के नीचे काले घेरे पर रखने से इन्हें दूर कर सकते हैं.

4

डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए आंखों के नीचे काले घेरों पर बादाम का तेल लगाएं और मालिश करें. इससे डार्क सर्कल्स की समस्या दूर होगी.

5

गुलाब जल स्किन और आंखों के साथ ही डार्क सर्कल्स के लिए लाभकारी होता है. कॉटन की मदद से गुलाब जल आंखों के नीचे लगाएं. इन टिप्स को फॉलो कर डार्क सर्कल्स दूर होंगे.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.