Hyderabad : बिरयानी के साथ इन चीजों के लिए भी लोकप्रिय है नवाबों का शहर

नॉन-वेज खाने के शौकीनों के लिए और पर्यटकों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन की तरह है हैदराबाद, जानिए बिरयानी के साथ किन चीजों के लिए लोकप्रिय है यह शहर.

डीएनए हिंदी: नवाबों के शहर हैदराबाद (Hydrabad) को जितनी नजदीक से देखेंगे वह उतना ही आपको अपनी ओर आकर्षित करेगा. यह शहर नॉन-वेज खाने के शौकीनों के लिए और पर्यटकों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन की तरह है. बिरयानी के लिए मशहूर हैदराबाद में आपको काफी अन्य ऑप्शन भी मिल जाएंगे. जानिए बिरयानी के साथ किन चीजों के लिए लोकप्रिय है हैदराबाद.

हैदराबादी हलीम यानी जन्नत का स्वाद

दले हुए गेहूंं,दाल और गोश्त से बनी यह डिश हैदराबाद की खास पहचान है. यह स्वाद में भी अव्वल है स्वास्थ्य के मामले में तो है ही.   

हैदराबाद की शान है हैदराबादी बिरयानी

मटन, चावल और मसाले से बने इस बिरयानी के शौकीन हैदराबाद में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं. नॉन वेज खाने वालों के लिए यह व्यंजन खास मौकों पर बनाया जाता है.

हैदराबादी बैंगन के भी हैं कई शौकीन

ऐसा नहीं है कि नॉन वेज के लिए ही हैदराबाद मशहूर है. बल्कि वेजिटेरियन लंच में हैदराबादी बैंगन को भी शौक से खाया जाता है. इसमें को मूंगफली, इमली और तिल के साथ बनाया और इसके साथ अखरोट की ग्रेवी को डाला जाता है.

ईरानी चाय की चुस्की

हैदराबाद के मशहूर चार मिनार पर मिलने वाली यह ईरानी चाय काफी पसंद की जाती है. इसका मजा मस्का पाव या बिस्किट के साथ भी लिया जा सकता है. 

फिरनी के भी हैं लोग दीवाने

पेट-पूजा के बाद यदि मीठा हो जाए तो बात ही बन जाए. ऐसे हैदराबाद की फिरनी लोगों को बहुत पसंद आएगी. टूटे चावल और दूध से बने इस व्यंजन को औथेंटिक हैदराबादी स्टाइल में बनाया जाता है.