टीना डाबी ने जैसलमेर में 'जैसाण शक्ति' यानी लेडीज फर्स्ट की शुरुआत की जो काफी सुर्खियों में है. ऐसे में टीना डाबी की पहल पर एशिया की सबसे छोटी कैलीग्राफी एक्सपर्ट गौरी माहेश्वरी (Calligraphy Expert Gauri Maheshwari) जैसलमेर की छात्राओं को कैलीग्राफी सिखा रही हैं. गौरी माहेश्वरी प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हासिल कर चुकीं हैं.
2
इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन और महिला एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में किया गया. बालिका महाविद्यालय एवं किसनी देवी मगनी राम मोहता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित इस कैलीग्राफी कार्यशाला में मंगलवार को दूसरे दिन भी कैलीग्राफी सीखने की इच्छुक 100 से अधिक बालिकाओं ने गौरी माहेश्वरी द्वारा कैलीग्राफी का प्रशिक्षण प्राप्त किया.
3
इस कार्यशाला में कैलीग्राफी प्रशिक्षण के दौरान खुद IAS टीना टाबी ने भी कैलीग्राफी की बारीकियों को जाना और इसके बारे में प्रशिक्षण पाने वाली बालिकाओं से चर्चा की. छात्राओं ने कार्यशाला और कैलीग्राफी में दक्षता का अवसर प्रदान करने के लिए टीना डाबी का आभार जताया.
4
IAS टीना डाबी ने छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि इस विधा को अपना प्रोफेशन बनाकर आत्मनिर्भर बन अपना भविष्य संवार सकती हैं. इसके अलावा उन्होंने जैसाण शक्ति अभियान के बारे में भी जानकारी दी.
5
कार्यशाला के दौरान महिला एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक गोयल, बालिका महाविद्यालय व जैसलमेर के प्राचार्य अशोक तंवर व जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. सभी ने केलिग्राफी एक्सपर्ट गौरी माहेश्वरी का धन्यवाद ज्ञापित किया