Independence Day long weekend: घूमने का बना रहे प्लान तो ये 7 जगह हैं बेस्ट
Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर इस बार तीन दिन का लॉन्ग विकेंड मिलने जा रहा है और आप इस खास दिन को बेहतर तरीके से एंजॉय करने के लिए टूर प्लान कर रहे तो आपके लिए 7 जगहें बहुत ही शानदार एक्सपीरियंस देने वाली होंगी.
ऋतु सिंह | Updated: Aug 04, 2022, 02:14 PM IST
उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के रामनगर नगर के पास स्थित जिम कॉर्बेट जाकर आप मानूसन और आजादी के जश्न का मजा ले सकते हैं. सुकून और हरियाली से भरी इस जगह पर आपको नदी, पहाड़ सब कुछ मिलेगा और आप वाइल्ड लाइफ सफारी का मजा ले सकते हैं. रात में जंगलों के बीच रहना एक एडवेंचर फीलिंग देगा.
दिल्ली से 243 किमी की दूर करीब 6 घंटे का सफर
दो लोगों का रहना- खाना खर्च करीब 5 हजार
एडवेंचर टूर का शौक है तो ऋषिकेश भी जबरदस्त जगह है. हरी-भरी पहािड़ियों से घिरी ये जगह शांत और सुकूल भी देती है. गंगा नदी कि किनारे कई होटल और आश्रम आपके वीकेंड को खास बना सकते हैं. यहां कैंपिंग, राफटिंग और बंजी जंपिंग जैसे ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।
दिल्ली से दूरी: 242 किमी करीब 6 घंटे का सफर
खर्चाः 2 लोगों का लगभग 3.5 हजार रहना, खाना और ट्रांसपोर्ट
प्राकृतिक सुंदरता से भरा कुल्लु का एक छोटा सा गांव कासोल आपके वीकएंड को खास बना देगा. यह जगह खाने-पीने के शौकीनों को काफी रास आती है क्योंकि यहां काफी संख्या में कैफे हैं.
दिल्ली से दूरीः 519 किमी करीब 11 घंटे दूर
खर्चाः 2 दिन के लिए प्रति व्यक्ति करीब 5 हजार रुपये (रहना, खाना, ट्रांसपोर्ट और साइटसीइंग शामिल)
लॉन्ग वीकेंड के लिए जयपुर भी बेस्ट डेस्टिनेशन साबित होगा. जयपुर नगरी में आप किलों और महलों की ऐतिहासिक सैर कर सकते हैं और शॉपिंग के अपने शौक को भी पूरा कर सकते हैं.
दिल्ली से दूरीः 288 किमीकरीब साढ़े 5 घंटे की दूरी पर
खर्चाः एक दिन के लिए प्रति व्यक्ति 3 हजार रुपये (रहना, खाना, ट्रांसपोर्ट शामिल)