IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा है Himachal Pradesh घूमने का मौका, लीजिए पूरी जानकारी

IRCTC आपको परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने का मौका दे रहा है. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से.

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ-साथ माता-पिता भी चाहते हैं कि वे कुछ ऐसी जगह घूमकर आए जहां बच्चों के साथ वह भी छुट्टियों का मजा ले सकें. ऐसे में हिल स्टेशन ( IRCTC Tour Package ) सबसे अच्छा विकल्प होता है. गर्मी के औसम में हिल स्टेशन पर जाने से एक तो प्रकृति से नजदीकियां बढ़ती है और गर्मी से भी आराम मिलता है. ऐसे में आईआरसीटीसी आपको परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने का मौका दे रहा है. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से. 

IRCTC का ब्लिसफुल हॉलिडे

6 दीन 7 रातों का यह पैकेज 2 जून 2022 से शुरू होगा. इस पैकेज का नाम ब्लिसफुल हॉलिडे इन हिमाचल प्रदेश विद चंडीगढ़(Blissful Holiday In Himachal Pradesh With Chandigadh) रखा गया है. साथ ही इस पैकेज में आप राज्य की कई बेहतरीन स्थलों पर घूम सकते हैं. 

कहां-कहां घूमेंगे पर्यटक

इस टूर पैकेज में पर्यटको को शिमला, मनाली और चंडीगढ़ की कई जगहों प सैर कराई जाएगी. इस यात्रा की शुरुआत लखनऊ से होगी. यह फ्लाइट के जरिए कराई जाएगी. इसमें ब्रेक्फास्ट और लंच की सुविधा उपलब्ध रहेगी. पर्यटक 2 रात शिमला, तीन रात मनाली और 1 रात चंडीगढ़ में सटे करेंगे. 

टूर पैकेज की क्या है कीमत

इस टूर पैकेज में सिंगल यात्री को प्रति व्यक्ति 47, 530 रुपये चुकाने होंगे. दो लोगों के लिए ये पैकेज के लिए 34050 रुपये फीस देनी होगी. इसके साथ तीन लोग अगर ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 32200 रुपये देने होंगे. बच्चों का पैसा अलग लगेगा.

कहां करें बुकिंग

इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट  https://www.irctctourism.com/ पर जाकर कर सकते हैं. यहां हिमाचल प्रदेश की सैर के लिए रेलवे के टूर पैकेज की पूरी जानकारी भी उपलब्ध है. साथ ही आप 8287930912/8287930908 पर सम्पर्क कर सकते हैं.