Kashmir Snowfall 2024: कश्मीर में शुरू हो गई बर्फबारी, स्नोफॉल का मजा लेना है तो घूम आएं ये 5 जगहें
कश्मीर के पहाड़ों में इस साल की पहली बर्फबारी हो चुकी है. बर्फबारी के बाद वादियां बर्फ की चादर से ढकी नजर आ रही है. आप स्नोफॉल का मजा लेना चाहते हैं तो कश्मीर की इन 5 जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.
गुलमर्ग कश्मीर में बहुत ही फेमस जगहों में से एक है. यह जगह फिल्मों की शूटिंग के लिए बहुत ही पसंदीदा जगह है. सर्दी के मौसम में यहां पर आप बर्फबारी का खूब मजा ले सकते हैं.
2
श्रीनगर में घूमने के लिए कई सारी जगहें है. यहां पर डल झील फेमस प्लेस में से एक है. यहां पर आप हाउसबोट, लजीज भोजन, अनोखी घाटियों और कई चीजों का मजा ले सकते हैं. यह जगह घूमने के लिए बेस्ट है.
3
पहलगाम में घास के हरे-भरे मैदान हैं यहां से आपको पहाड़ों का सुंदर दृश्य देखने को मिलता है. सर्दियों में आप यहां बर्फबारी का मजा ले सकते हैं. अमरनाथ तीर्थ यात्रा की शुरुआत पहलगाम से ही होती है.
4
जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक युसमर्ग आप बर्फबारी का मजा लेने के लिए जा सकते हैं. यह जगह कश्मीर घाटी के पश्चिमी क्षेत्र में है. सर्दी शुरू होती ही यह जगह बर्फ की सफेद चादर से ढक जाती है.
5
सोनमर्ग गांदरबल जिले में स्थित है. सोनमर्ग खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. सर्दियों में यहां खूब बर्फबारी होती है यहां पर सर्दियों में अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं.