trendingPhotosDetailhindi4053385

Durga Puja 2022: कोलकाता में दिखेगा उदयपुर का शीश महल, इस पूजा पंडाल को देखने जरूर जाएं

Kolkata Durga Puja 2022-बंगाल के मोहम्मद अली पार्क की दुर्गा पूजा काफी फेमस है, इस बार आपको उदयपुर के शीश महल की याद आ जाएगी देखें

डीएनए हिंदी: Kolkata Durga Puja 2022- बंगाल की दुर्गा पूजा (Bengal Durga Puja) विश्व विख्यात है, खासकर अगर कोलकाता की बात करें तो कोलकाता की दुर्गा पूजा देखने दूर दूर से लोग आते हैं. बंगालियों का प्रमुख त्योहार है दुर्गा पूजा और कोलकाता के कुछ प्रमुख पंडाल हैं जहां की पूजा श्रेष्ठ होती है, जैसे हावड़ा, श्रीभूमि, लेक टाउन, गड़िया और मोहम्मद अली पार्क. आज हम आपको मोहम्मद अली पार्क लेकर चलते हैं, जहां आपको पंडाल का सुंदर नजारा देखने को मिलेगा 

1.यूनेस्को ने कोलकाता पूजा को सराहा

यूनेस्को ने कोलकाता पूजा को सराहा
1/5

यूनेस्को ने कोलकाता की दुर्गा पूजा को सांस्कृतिक विरासत घोषित किया है.इसी वजह से इस साल पूजा का उत्सव बहुत ही धूमधाम से बनाया जा रहा है.मोहम्मद अली पार्क दुर्गा पूजा हमेशा लोगों को बहुत पसंद आती है. 



2.राजस्थान का शीश महल

राजस्थान का शीश महल
2/5

इस साल इस पार्क को 54 साल पूरे हो रहे हैं और इसलिए पंडाल को राजस्थान के शीश महल जैसा बनाया गया है. शीश महल की थीम पर पंडाल बना है, जिसमें हजारों शीशें लगे हैं जो राजस्थान की याद दिलाते हैं 



3.कीमती पत्थर और कांच से सजा महल

कीमती पत्थर और कांच से सजा महल
3/5

इसमें सुंदर कांज और कीमती पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है और उसे सुंदर चित्रों और फूलों से सजाया गया है,ताकि वह और भी आकर्षक लगे.



4.राजस्थान के लोगों के लिए खास बना महल

राजस्थान के लोगों के लिए खास बना महल
4/5

पंडाल को ऐसे सजाया गया है जैसे राजस्थान की प्रतिकृति लगे और राजस्थान के लोग जो कोलकाता में रहते हैं उन्हें आकर्षक लगे और वे देखने आएं 



5.उदयपुर के शीश महल की दिलाता है याद

उदयपुर के शीश महल की दिलाता है याद
5/5

पंडाल में नक्काशी और सजावट का खास ध्यान रखा गया है, उदयपुर का शीश महल लोगों को बहुत पसंद है, यह भी उदयपुर के शीश महल की याद दिलाता है 



LIVE COVERAGE