अगर आप ऑफिस या किसी लाइट ओकेजन के लिए कंगन या ब्रेसलेट्स की लेटेस्ट डिजाइन चाहती हैं तो आपके लिए पर्ल से बेहतर कोई और ऑप्शन नहीं होगा. व्हाइट पर्ल फॉरएवर फैशन में रहते हैं. आप चाहें तो ड्रेस से मैच करती हुई कलरफुल ब्रेसलेट्स भी ले सकते हैं.
2
अमेरिकन डायमंड वाली ब्रेसलेट्स या कंगन आप हर जगह पहन सकती हैं. आप चाहें तो रिस्ट वॉच के रूप में भी इसे पहन सकती हैं. ये सस्त होने के साथ ही खूबसूरत भी खूब लगते हैं. इसे किसी भी ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ड्रेस के साथ आप कैरी कर सकती हैं.
3
रॉयल और क्लासी लुक चाहिए तो आपके लिए टंेंपल ज्वेलरी की वाइड रेंज बाजार में मिल जाएगी. इससे बने कंगन और ब्रेसलेट्स बहुत ही स्टालिश रॉयल अंदाज देते हैं.
4
आप अपने मन के मुताबिक कंगन या ब्रेसलेट्स को कस्टमाइज करा के भी पहन सकती हैं. आप चाहें तो अपने पार्टनर के साथ मैचिंग ब्रेसलेट ट्राई करें. ये कूल और ट्रेंडी लगेगा.
5
इन दिनों रंग-बिरंगे धागों से बने कंगन काफी चलन में है. आप अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ कोई भी कंगन अपने हाथों में पहन सकते हैं. इन थ्रेड कंगनों के ऊपर खूबसूरत डिजाइंस भी की होती हैं.
6
एलिगेंट और क्लासी लुक अपनाना चाहते हैं, तो आप स्टोन के कंगन पहन सकते हैं. इसमें ग्रीन स्टोन, रूबी या कुंदन के कंगन बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लगते हैं.
7
लाख के कंगन सदियों से चले आ रहे हैं, जो बहुत ही खूबसूरत दिखते हैं. आजकल मार्केट में अलग-अलग डिजाइन के लाख के कंगन आते हैं. जिसके ऊपर खूबसूरत वर्क भी किया होता है. आप इस तरह के कंगन किसी भी साड़ी, लहंगे या सूट पर ट्राई कर सकते हैं.