Makeup : सिर्फ खूबसूरती नहीं बढ़ती इससे, हैं और भी कई फायदे

मेकअप चेहरे की ख़ूबसूरती बेहिसाब बढ़ाता है पर इसके और भी कई फायदे हैं. जानिए मेकअप कैसे आपको रोज़ की ज़िंदगी में अच्छा महसूस करवाता है.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 02, 2022, 01:44 PM IST

1

ऐसे कई काम या शौक होते हैं जिसे करके लोगों को एक आनंद और सुकून मिलता है. कुछ लोगों को मेकअप करके अच्छा लगता है. उनके मेकअप करने के पीछे का कारण खूबसूरत दिखना नहीं होता. वह बस खुद को खुश करने या पैम्पर करने के लिए मेकअप करते हैं. यह उनका आत्म-विश्वास भी बढ़ाता है. 

2

मेकअप कई बार स्पेशल दिखने के लिए भी किया जाता है. यह सेल्फ एस्टीम को बूस्ट करता है और लोगों की भीड़ में अलग दिखने के लिए या किसी स्पेशल दिन या डेट पर जाने से पहले किसी अन्य व्यक्ति के लिए भी मेकअप किया जा सकता है. 

3

कुछ ऐसे प्रोफेशन भी होते हैं जो मेकअप की डिमांड करते हैं. जैसे बॉलीवुड सितारों को भी शूटिंग के दौरान मेकअप करना पड़ता है. इसके अलावा और भी बहुत से प्रोफेशन हैं जहां खुद को प्रेजेंट करने के लिए मेकअप करने की जरूरत होती है. इन प्रोफेशन में फ़िट होने में मेकअप काफी मदद करता है. 

4

चेहरे पर हल्का एवं सुंदर मेकअप करने से बीमार व्यक्ति भी हेल्दी लगने लगता है. यही कारण है कि सेहत खराब होने पर कुछ लोग मेकअप करके खुद को स्वस्थ दिखाने के लिए मेकअप करते हैं. इसे मूड अपलिफ्टर भी माना जाता है.