Healthy Habits: सुबह के डेली रूटीन में शामिल करें ये 5 आदतें, दिनभर फ्रेश रहेगा आपका मूड

दिनभर ऊर्जावान और पॉजिटिव बने रहने के लिए आपको मार्निंग रूटीन में कुछ आदतों को शामिल करना चाहिए. इससे आपका तन-मन दोनों बेहतर रहता है. चलिए इन आदतों के बारे में बताते हैं.

Aman Maheshwari | Updated: Nov 01, 2024, 07:16 AM IST

1

देर तक सोते रहने से सुबह एक्सरसाइज, नाश्ते और टहलने का समय निकल जाता है. इसलिए जरूरी है कि रोज सुबह जल्दी उठें. सूर्योदय से पहले उठना अच्छा होता है सुबह 5 बजे तक उठ जाएं. 
 

2

सुबह उठने के बाद एक्सरसाइज, योग और ध्यान करना सबसे अच्छा होता है. इससे मसल्स एक्टिव रहती है और थकान नहीं रहती है. इससे आप दिनभर एनर्जेटिक महसूस करते हैं.

3

सुबह की हल्की धूप सेहत के लिए बहुत ही अच्छी होती है. सुबह थोड़ी धूप लेना आपके मूड के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे ताजगी महसूस होती है.

4

कई लोग नहाना स्किप कर देते हैं. खासकर सर्दियों में लोग नहाना स्किप करते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. नहा ने से शरीर तरोताजा रहता है.

5

सुबह हेल्दी ब्रेकफास्ट करने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं. सुबह आप जो खाते हैं उसी से दिनभर एनर्जी मिलती है. आपको सुबह हेल्दी चीजों जैसे फल, ओट्स, पोहा, दही और नट्स को खाना चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.