trendingPhotosDetailhindi4135301

Navratri 2024: डांडिया नाइट में चार चांद लगा देगा आपका ये Eye Make Up Look, इन स्टेप्स को करें फॉलो

नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है. ऐसे में सभी लोग गरबा डांडिया नाइट में जाते हैं. ऐसे में अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए आप ये लुक फॉलो कर सकते हैं.

गरबा में कपड़े और जूलरी ही नहीं बल्कि मेकअप भी काफी मायने रखता है. जिसमें सबसे ज्यादा आपका आई मेकअप इंपॉर्टेंट होता है.
 

1.Eye Base

Eye Base
1/5

सबसे पहले आंखों पर बेस तैयार करें. आईशैडो लगाने से पहले अपनी पलकों पर प्राइमर लगाएं, ताकि आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे. 



2.Eye Shadow

Eye Shadow
2/5

गरबा लुक के लिए शिमर और डार्क कलर के आईशैडो चुनें, गोल्डन, सिल्वर, या पिंक जैसे शिमरिंग शेड्स आपके ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ खूब जचेंगे. 
 



3.Winged Eyeliner

Winged Eyeliner
3/5

अपने लुक को बेहतरीन बनाने के लिए और आंखों को बड़ा दिखाने के लिए Winged Eyeliner लगाएं. काले या नीले रंग के आईलाइनर से अपनी आंखों पर खूबसूरत विंग बनाएं. 
 



4.Kajal

Kajal
4/5

आंखों में काजल लगाने से आंखों की खूबसूरती और बढ़ जाएगी.  इसे वॉटरलाइन में लगाकर ब्लैक मस्कारा का इस्तेमाल करें. 
 



5.Eye Brow

Eye Brow
5/5

आपकी भौहों का शेप आपके आई मेकअप को पूरा करता है. अपनी आईब्रो को सही शेप देकर ब्राउन या ब्लैक आईब्रो पेंसिल से हाइलाइट करें. 
 



LIVE COVERAGE